9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking: यहां पहुंची अटल जी की अस्थि कलश यात्रा तो शहर हो गया जाम

'जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल विहारी का नाम रहेगा' से गूंजा शहर  

2 min read
Google source verification
meerut

Big Breaking: जब पहुंची अटल जी की अस्थि कलश यात्रा तो यह शहर हो गया जाम

मेरठ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन कलश यात्रा शनिवार को मेरठ पहुंच गई। मेरठ में मोहिउद्दीनपुर पर कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद परतापुर चौराहे पर पहुंची यात्रा पर भाजपाइयों ने फूल बरसाए। कलश यात्रा को लेकर मेरठ में सुरक्षा संबंधी कड़े इंतजाम किए गए हैं।अस्थि कलश यात्रा में लोगों का सैलाब उमड़ रहा है। अस्थि कलश यात्रा में सैकड़ों वाहनों के साथ भाजपा पदाधिकारियों और समर्थकों की हजारों की संख्या में भारी भीड़ मौजूद है। 'अटल बिहारी अमर रहे', 'जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल तुम्हारा नाम रहेगा' जैसे नारे भाजपा कार्यकर्ता लगा रहे हैं। यात्रा का दिल्ली रोड स्थित सब्जी मंडी, घंटाघर चौराहे पर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। लोग अटल की अस्थि कलश को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस दौरान दिल्ली रोड, शहर और हापुड़ रोड पर डायवर्जन लागू किया गया है। इसके बावजूद शहर में बुरी तरह जाम रहा। दिल्ली रोड आैर हापुड़ रोड पर दोपहर से जाम लगना शुरू हो गया।

यह भी पढ़ेंः अपने अटल को नमन करने उमड़े लोग, खास से आम तक सड़क पर करते रहे इंतजार

साढ़े दस की बजाय दोपहर एक बजे आयी यात्रा

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े दस बजे अस्थि कलश विसर्जन यात्रा को मोहिउद्दीनपुर पहुंचना था, लेकिन यह यात्रा करीब एक बजे मेरठ की सीमा में प्रवेश कर पाई। इस दौरान हाइवे पर भी भयंकर जाम लग गया। यात्रा मोहिउद्दीनपुर बार्डर, परतापुर तिराहा, दिल्ली रोड स्थित बिजली बंबा तिराहा, बागपत तिराहा, मेट्रो प्लाजा, ईदगाह, रेलवे रोड चौराहा, केसरगंज, मछेरान से एल ब्लॉक तिराहा, फिर खरखौदा जाएगी। अभी तक शहर में आधा रूट ही तय किया है। इस दौरान भाजपा के सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों के अलावा सभी पदाधिकारियाें और कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी बाजपेयी के अस्थिकलश पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

यह भी पढ़ेंः आज इस शहर में आ रही अस्थि कलश विसर्जन यात्रा, रूट डायर्वजन किया गया, स्कूलों में आंशिक अवकाश

शहर के 40 प्वाइंटों पर जाम से निपटने के इंतजाम

अस्थि कलश विसर्जन यात्रा के दौरान शहर और शहर से बाहर 40 प्वाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात किए गए हैं। कलश यात्रा के आगे टीआई सुनील कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। यात्रा के पीछे टीएसआई डीडी दीक्षित, टीएसआई नदीम खान, चार ट्रेमो बाइक और एक इंटरसेप्टर पीछे चलेंगी। इस दौरान हाइवे और हापुड़ रोड पर भारी वाहन नहीं चले। अस्थि कलश विसर्जन यात्रा के यात्रा महानगर में जिस भी चौराहे और सड़क से निकाली गई वहीं पर लोगों ने दोनों ओर खड़े होकर फूलों की वर्षा की। इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक शामिल रहे।