
मेरठ। महिलाओं और किशोरियों के लिए मेरठ असुरक्षित होता जा रहा है। मुसीबत के समय महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाई गई हेल्पलाइन भी नकारा साबित हो रही है। इसी का परिणाम है कि एक अनपढ़ पिता अपनी पुत्री की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उसकी पुत्री का कोई सुराग नहीं लग रहा। इतना ही नहीं पिता ने महिलाओं की सहायता के लिए प्रदेश में खुली हेल्पलाइन पर भी गुहार लगाई लेकिन कहीं से कोई उम्मीद न मिलती देख आज वह एसएसपी कार्यालय पर मोहल्ले के लोगों के साथ पहुंचा और प्रदर्शन करते हुए अपनी पुत्री की बरामदगी की मांग की।
पड़ोसन ने कुछ नहीं बताया
एसएसपी कार्यालय पहुंचे लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इस व्यक्ति ने बताया ने बताया कि बीती 20 जनवरी की सुबह पड़ोस में रहने वाली लक्ष्मी उसकी बेटी को अपने साथ ले गई थी। पीड़ित ने जब लक्ष्मी से पूछा कहां लेकर जा रही है तो उसने कहा कि बाजार जा रहे हैं अभी थोड़ी देर में वापस आ जाएगे। दो घंटे से अधिक होने पर जब उसकी पुत्री घर नहीं आई तो वह पड़ोसी के घर पहुंचा तो लक्ष्मी अपने घर पर थी और उसने कहा कि वह काफी समय पहले छोड़ चुकी है। इतना सुनते ही उसके पैरों तले जमीन सिखक गई और वह अपनी बेटी को मोहल्ले में तलाश करने निकल गया, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। वह शाम को थाने पहुंचा तो थाने वालों ने उससे एक तहरीर लिखवाकर अपने पास रख ली। जिसमें लड़की को अपनी मर्जी से बाहर जाने की बात पुलिस ने लिखवाई।
पुलिस हेल्पलाइन पर फोन
पीड़ित पिता ने एसएसपी कार्यालय पर बताया कि वह अपनी पुत्री की बरामदगी के लिए डायल 100 और 1090 पर भी फोन कर चुका, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही। एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पिता बोला कि अगर उसकी पुत्री की बरामदगी न हुई या उसके साथ कुछ गलत हुआ तो वह डीएम कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू कर देगा।
बोले अधिकारी
इस बारे में जब एसपी सिटी मान सिंह चौहान से बात की गई तो उसका कहना था कि मामले की जानकारी नहीं है। थाने से जानकारी लेकर लडकी की बरामदगी के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
Published on:
27 Jan 2018 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
