25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक अहमद की हत्या के बाद मेरठ में करीबियों की उड़ी नींद, घर पर सन्नाटा

प्रयागराज में अतीक अहमद की हत्या के बाद मेरठ में उसके करीबियों की नींद उड़ गई है। उनके घर सन्नाटा पसरा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 16, 2023

अतीक अहमद की हत्या के बाद मेरठ में करीबियों की उड़ी नींद, घर पर सन्नाटा

अतीक अहमद हत्या

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोलियों से हत्या कर दी गई है। दोनों भाइयों की हत्या उस दौरान हुई जब मेडिकल कराने के लिए काल्विन हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। इससे पहले अतीक के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम को झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया था।


माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पांच दिनों की रिमांड पर प्रयागराज लाया गया था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही थी। गत दिनों उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। माफिया अतीक अहमद का मेरठ से बहुत पुराना नाता रहा है।


यह भी पढ़ें : Atiq Ahmad Murder: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद मेरठ में हाईअलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से लगातार मेरठ का नाम सुर्खियों में है। मेरठ में अतीक अहमद की बहन और जीजा रहते हैं। उमेश पाल हत्या मामले में डॉ. अखलाक को जेल भेजा जा चुका है। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज मुस्लिम गुडडू भी मेरठ डा. अखलाक के घर पनाह पा चुका है।

शूटर गुड्डू मुस्लिम और माफिया अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए थे। इसके बाद अतीक के बेटे असद और राधना गांव के पूर्व प्रधान उमर अली के बेटे सद्दाम का फोटो भी वायरल हुए थे।
एसटीएफ की जांच में सामने आया कि हत्याकांड के बाद माफिया अतीक का बेटा असद दो साथियों के साथ घर पर आया था।

पुलिस को उसकी भनक लग गई थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अतीक के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था। मेरठ में अतीक अहमद के रिश्तेदारों की नींद उड़ी हुई है। उनके घरों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।