
अतीक अहमद हत्या
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोलियों से हत्या कर दी गई है। दोनों भाइयों की हत्या उस दौरान हुई जब मेडिकल कराने के लिए काल्विन हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। इससे पहले अतीक के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम को झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया था।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पांच दिनों की रिमांड पर प्रयागराज लाया गया था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही थी। गत दिनों उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। माफिया अतीक अहमद का मेरठ से बहुत पुराना नाता रहा है।
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से लगातार मेरठ का नाम सुर्खियों में है। मेरठ में अतीक अहमद की बहन और जीजा रहते हैं। उमेश पाल हत्या मामले में डॉ. अखलाक को जेल भेजा जा चुका है। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज मुस्लिम गुडडू भी मेरठ डा. अखलाक के घर पनाह पा चुका है।
शूटर गुड्डू मुस्लिम और माफिया अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए थे। इसके बाद अतीक के बेटे असद और राधना गांव के पूर्व प्रधान उमर अली के बेटे सद्दाम का फोटो भी वायरल हुए थे।
एसटीएफ की जांच में सामने आया कि हत्याकांड के बाद माफिया अतीक का बेटा असद दो साथियों के साथ घर पर आया था।
पुलिस को उसकी भनक लग गई थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अतीक के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था। मेरठ में अतीक अहमद के रिश्तेदारों की नींद उड़ी हुई है। उनके घरों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
Published on:
16 Apr 2023 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
