
Sawan Shivratri 2022: शिवरात्रि पर बागपत के पुरा महादेव में एटीएस और मेरठ औघडनाथ की सुरक्षा का जिम्मा क्यूआइटी के हवाले
Kanwar Yatra Sawan Shivratri 2022 कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि के मौके पर किसी भी घटना से निपटने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। मेरठ के औघड़नाथ मंदिर और बागपत के पुरा महादेव मंदिर के अलावा गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में जहां सुरक्षा के मददेनजर पुलिस और पीएसी तैनात रहेगी। वहीं सेना क्यूआरटी भी सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी। सेना की क्यूआरटी ने आज से ही औघड़नाथ मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। जिला बागपत में बालैनी स्थित पुरा परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में भी सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए हैं। मंदिर में जहां एक हजार से अधिक पुलिस और पीएसी जवान तैनात किए गए हैं वहीं इस बार एटीएस भी मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात की गई है।
पुरा महादेव के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जबकि कांवड़ मेला के दौरान मंदिर पर एटीएस तैनात की गई है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर से दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के पास पहले से दौरे की जानकारी आ गई थी। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी पहुंचे। मंदिर पहुंचने वाले तीनों रास्तों पर बैरियर लगा दिए हैं। बैरियर से आगे वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी है। जिन वाहनों के पास पास होगा उनको ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने मेला ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने और बैरियर से आगे बिना पास के किसी भी वाहन को प्रवेश न देने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि पुरा महादेव मंदिर पर कांवड़ियों का सैलाब उमड़ा हुआ है। साथ ही उन्हें देखने वालों की भी काफी भीड़ यहां पहुंच रही है। वहीं भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं। वहीं गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मंदिर परिसर से काफी पहले ही वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। मंदिर की सुरक्षा पूरी तरह से अब पुलिस के हवाले की जा चुकी है। मंदिर परिसर में घुसने वाले हर कांवड़िया और श्रद्धालु मेटल डिटेक्टर से होकर ही प्रवेश कर सकेगा।
Updated on:
25 Jul 2022 08:12 pm
Published on:
25 Jul 2022 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
