scriptनेशनल हाइवे पर चेकिंग के दौरान एआरटीआे पर हुआ हमला, टीम को जान बचाकर भागना पड़ा | Attack on ARTO during the checking on the National Highway in meerut | Patrika News

नेशनल हाइवे पर चेकिंग के दौरान एआरटीआे पर हुआ हमला, टीम को जान बचाकर भागना पड़ा

locationमेरठPublished: Jun 26, 2018 09:20:27 pm

Submitted by:

sanjay sharma

इस हमले से काफी देर तक चलता रहा हंगामा, पुलिस पहुंची देरी से

meerut

नेशनल हाइवे पर चेकिंग के दौरान एआरटीआे पर हुआ हमला, टीम को जान बचाकर भागना पड़ा

मेरठ। मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोदीपुरम में मंगलवार को ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग करना एक एआरटीओ को महंगा पड़ गया। ट्रक पकड़ने के बाद हंगामा हुआ आैर विभागीय लोग आैर पुलिस देखती रह गर्इ।
यह भी पढ़ेंः शैलजा की हत्या के बाद यहां रुका था मेजर, यह काम करते समय आया पुलिस की पकड़ में

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का किया था वादा, दिन-रात लोग झेल रहे यह परेशानी

एआरटीआे के साथ यह हुआ

मामला मंगलवार की दोपहर का है, जब एआरटीओ दिनेश सिंह एनएच- 58 पर मोदीपुरम क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। बताते हैं कि चेकिंग के दौरान उन्होंने बिना परमिट जा रहे एक ओवरलोड ट्रक को रोका तो ट्रक मालिक अपने साथियों को लेकर मौके पर पहुंचा आैर एआरटीओ पर हमला बोल दिया। पथराव कर उनकी सरकारी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया। यह देखकर चेकिंग कर रही टीम को अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। इसके बाद ट्रक मालिक अपने ट्रक को वहां से लेकर फरार हो गया। बताते है कि इस दौरान एआरटीओ ने 100 नंबर पर भी फोन करके पुलिस को भी इसकी सूचना दी, लेकिन डायल 100 की गाड़ी काफी देर तक वहां नहीं पहुंची। घटना के बाद चेकिंग टीम ने थाने पर एफआईआर दर्ज कराई। साथ ही पूरे मामले की जानकारी विभागीय उच्च अधिकारियों को दी।
यह भी पढ़ेंः जीजा की ससुराल में हुर्इ इतनी पिटार्इ कि पत्नी की बहन ने उससे कर लिया निकाह

यह भी पढ़ेंः झाड़ू को घर में रखेंगे सलीके के साथ आैर करेंगे ये उपाय, तो लक्ष्मी देवी की खूब कृपा बरसेगी

पुलिस के देरी से पहुंचने से गुस्सा

मामले की सूचना मौके से देने के बावजूद पुलिस के देरी से पहुंचने पर चेकिंग टीम ने गुस्सा जताया। उनका कहना है कि यदि पुलिस जल्दी पहुंचती तो आेवरलोड ट्रक को छुड़ाने आए लाेग पकड़े जाते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो