22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: इंटरनेशनल एथलीट पूनम तोमर और उनके पति पर जानलेवा हमला, कार से खींचने की कोशिश, देखें वीडियो

Highlights रेलवे दिल्ली में अधिकारी हैं मेरठ निवासी पूनम तोमर 100 मीटर दौड़ में कई बार देश को दिलवाए मेडल काफी दूर तक बाइक से पूनम की कार का किया पीछा  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। राजीव गांधी अवार्डी एथलीट पूनम तोमर और उनके पति पर आज दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने जानलेवा हमला किया। हमले के बाद भयभीत पूनम तोमर थाना सिविल लाइन पहुंची और वहां पर रिपोर्ट कराई। हमला पूनम तोमर के ऊपर समय हुआ जब वह अपने पति के साथ घर का सामान खरीदने जा रही थी। हमलावर युवक ने पूनम तोमर को जान से मारने की धमकी देते हुए उनका हाथ पकड़कर कार से नीचे खींचने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कार के गेट को भीतर से लॉक कर लिया। इसके बाद भी हमलावर युवक ने उसकी कार का पीछाकर एक बार फिर से रोक लिया। इसके बाद हमलावर युवक ने उनके पति पर लात-घूसों की बरसात कर दी। युवक ने उनके पति को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।

100 मीटर राष्ट्रीय चैंपियन धाविका और राजीव गांधी अवार्ड से सम्मानित पूनम तोमर दिल्ली में रेलवे विभाग में अधिकारी हैं। वे स्थायी रूप से मेरठ के तोपखाना की रहने वाली हैं। वह समय-समय पर अपने मकान में आती रहती हैं। उन्होंने बताया कि वे आज भी अपने घर आई हुई थी। इस दौरान वे अपने पति के साथ कार से बाजार जा रही थी। इतने में एक लड़का उनका पीछा करने लगा। युवक ने उनसे अभद्रता से बात की और गाली-गलौज करते हुए बद्तमीजी से बोला। इसके बाद उसने लगातार बाइक से पीछा किया। उसने कार को रोक लिया। इसके बाद उसने उनके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि वह इस घटना से काफी आहत हैं। वह इस घटना से डरी नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि ये लोग हमको यहां से भगाना चाहते हैं। हर बार नए लड़के होते हैं जो कि हमे धमकी देते हैं। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत वे कई बार थाने में कर चुकी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। इस बार उनके पति के साथ जिस तरह से मारपीट की गई वे अपने को काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इस बारे में जब एसपी सिटी डा. एएन सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। पीडि़त ने जो हुलिया युवकों का बताया है उसके अनुसार तलाश की जा रही है। थाना पुलिस को इस पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।