मेरठ। शहर के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का रविवार को समापन हो गया। कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम से बाइक रैली निकाली गई। जिसमें एसपी ट्रैफिक सहित आरटीओ विभाग से जुड़े अधिकारी और शहर के कई सामाजिक संगठन शामिल हुए। रैली को एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी और एआरटीओ श्वेता वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जहां शहर के कई सामाजिक संगठनों और नागरिकों सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहीं, पुलिस की ट्रैफिक एंजेल्स भी शहर के नागरिकों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करती देखी गई। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि जब से पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, तब से दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में काफी कमी आई है।