
कवि कुमार विश्वास अपने बेबाक बयानों और तंज भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ बड़े फिल्मी सितारों और योग गुरु बाबा रामदेव पर बिना नाम लिए तीखे कटाक्ष किए थे। उन्होंने पतंजलि के नमक का जिक्र करते हुए कहा था, "25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला हुआ नमक… और नीचे लिखा है एक्सपायरी डेट सात फरवरी।" उनके इस बयान के बाद काफी चर्चा हुई।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबा रामदेव ने निजी चैनल के एक इंटरव्यू में कहा, "कवि हैं… जब तक ऐसे दो-चार बातें नहीं करेंगे, उनका धंधा कैसे चलेगा? कुछ कॉमेडी और कविता करने वालों के लिए हमारे कारण भला होता है, इसका हमें धन्यवाद देना चाहिए।" उन्होंने अपने अंदाज में इस बयान को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया।
कुमार विश्वास ने इससे पहले भी रामदेव को लेकर मंचों पर टिप्पणी की है। हालांकि, बाबा रामदेव ने कुमार विश्वास के बयानों पर नाराजगी से साफ इनकार किया। उन्होंने कहा, "जो नाराज होते हैं, वे महाराज नहीं होते।" बाबा रामदेव ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि कुमार विश्वास के माता-पिता उनके भक्त हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "जब उनके पिता घर आते हैं, तो कुमार को समझाते हैं कि बाबा के बारे में उल्टा मत बोलो। उनकी मां और पिता दोनों मेरे सामने हाथ जोड़कर आते हैं।"
Published on:
09 Jan 2025 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
