9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कवि हैं, उनका धंधा कैसे चलेगा, और…? कुमार विश्वास के बयान पर बाबा रामदेव ने कसा तंज

योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के हालिया बयान पर करारा पलटवार किया है। बीते दिनों कुमार विश्वास ने पतंजलि के प्रोडक्ट्स को लेकर एक बयान दिया था जिसपर अब बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Prateek Pandey

Jan 09, 2025

Baba Ramdev

कवि कुमार विश्वास अपने बेबाक बयानों और तंज भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ बड़े फिल्मी सितारों और योग गुरु बाबा रामदेव पर बिना नाम लिए तीखे कटाक्ष किए थे। उन्होंने पतंजलि के नमक का जिक्र करते हुए कहा था, "25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला हुआ नमक… और नीचे लिखा है एक्सपायरी डेट सात फरवरी।" उनके इस बयान के बाद काफी चर्चा हुई।

बाबा रामदेव ने किया करारा पलटवार

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबा रामदेव ने निजी चैनल के एक इंटरव्यू में कहा, "कवि हैं… जब तक ऐसे दो-चार बातें नहीं करेंगे, उनका धंधा कैसे चलेगा? कुछ कॉमेडी और कविता करने वालों के लिए हमारे कारण भला होता है, इसका हमें धन्यवाद देना चाहिए।" उन्होंने अपने अंदाज में इस बयान को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया।

यह भी पढ़ें: वंदे मातरम बोलने में तकलीफ होने वालों की क्यों हो महाकुंभ में एंट्री? शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने दिया बड़ा बयान

जो नाराज होते हैं, वे महाराज नहीं होते

कुमार विश्वास ने इससे पहले भी रामदेव को लेकर मंचों पर टिप्पणी की है। हालांकि, बाबा रामदेव ने कुमार विश्वास के बयानों पर नाराजगी से साफ इनकार किया। उन्होंने कहा, "जो नाराज होते हैं, वे महाराज नहीं होते।" बाबा रामदेव ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि कुमार विश्वास के माता-पिता उनके भक्त हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "जब उनके पिता घर आते हैं, तो कुमार को समझाते हैं कि बाबा के बारे में उल्टा मत बोलो। उनकी मां और पिता दोनों मेरे सामने हाथ जोड़कर आते हैं।"