
मेरठ। लॉकडाउन (Lockdown) में जिला प्रशासन और पुलिस की दरियादिली केे काफी किस्से सुनने को मिल रहे हैं, लेकिन यह ऐसा पहला मामला है, जब डीएम (DM) ने जन्मदिन (Birthday) पर केक (Cake) नहीं मिलने से मायूस बच्ची के चेहरे पर मुस्कराहट ला दी। छह साल की बच्ची पूर्वी त्यागी की मां (Mother) दिल्ली (Delhi) में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है। वह अचानक हुए लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में ही फंसी रह गई थी। इसी दौरन बच्ची का जन्मदिन 22 मई को था तो बच्ची अपनी मां से केक लाने की जिद करने लगी। मां ने मेरठ (Meerut) में नहीं आ पाने की वजह बताई तो पूर्वी उदास हो गई। लॉकडाउन में अपनी बच्ची को उदास होती देख मां ने फिर ऐसा कदम उठाया कि उसकी बच्ची के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
मेरठ के जागृति विहार सेक्टर छह में रहने वाली पूर्वी त्यागी अपने नाना अनिल त्यागी के साथ जागृति विहार के सेक्टर छह में रहती है। बच्ची की मां प्रीति त्यागी दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हैं। लॉकडाउन के कारण वे मेरठ नहीं आ सकी। 22 मई को पूर्वी का जन्मदिन था, ऐसे में पूर्वी लगातार प्रीति से घर आने और केक लाने की जिद कर रही थी। काफी जिद पर भी पूर्वी नहीं मानी तो प्रीति ने मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा को ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी परेशनी उन्हें बताई। उन्होंने डीएम से पूर्वी के लिए केक का इंतजाम करने की गुहार लगाई। डीएम अनिल ढींगरा ने बच्ची के घर का पता लेकर उसके लिए अपने कर्मचारी द्वारा घर पर केक भिजवाया और ट्विटर पर उसे विश भी किया। केक देखते ही पूर्वी खुशी से फूली नहीं समाई। जन्मदिन मनाने के बाद पूर्वी और उसकी मां व परिवार के अन्य लोगों ने बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए डीएम को थैंक्यू कहा।
Published on:
27 May 2020 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
