
जिस होटल से शातिर बद्दो ने भागने की प्लानिंग की भी वहां पुलिस को ये काम होता मिला, फिर यह हुआ...
मेरठ। बीती 28 मार्च को बदन सिंह बद्दो शातिर अपराधी जो कि पश्चिम उप्र का कुख्यात है, गाजियाबाद में पेशी के लिए फतेहगढ़ से लाया गया था, लेकिन बद्दो मेरठ के एक होटल मुकुट महल पहुंचा और वहां से फरार हो गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि होटल मालिक भी इस मामले में संदिग्ध भूमिका रही है। इस बात को लेकर मेरठ पुलिस ने मुकुट महल के संचालक मुकेश गुप्ता को मुख्य अभियुक्त बनाया। हालांकि मुकेश गुप्ता इन दिनों फरार चल रहा है। लेकिन उसके पक्ष में मेरठ टेंट और बैकेट हाल यूनियन खड़ी हो गई हैं।
मेरठ होटल व्यवसाय के महामंत्री विपुल अग्रवाल ने बताया व्यापारी मुकेश गुप्ता के खिलाफ उन्हीं धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया। जिन धाराओं में मुख्य आरोपी पुलिस को रखा गया। गाजियाबाद में रूट का बदलाव करने वाले को छोड़ दिया गया। बद्दो जिसके पार्लर गया जहां जा कर अपना हुलिया बदल उसको छोड़ दिया गया। होटल व्यवसाय मुकेश गुप्ता हाईकोर्ट से अपनी गिरफ्तारी का स्टे चार्जशीट दाखिल होने तक लेकर आए। उसके बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार उन्हें होटल न चलाने का दबाव डाला जा रहा है। विपुल ने कहा कि इससे लगता है कि पुलिस प्रशासन अपनी कोई पर्सनल रंजिश निकालने के लिए होटल व्यवसाई को परेशान कर रहा है। मंडप एसोसिएशन द्वारा जब एसएसपी मेरठ से मुलाकात करने गया और उनसे होटल खोलने की गुजारिश की तब उन्हें चुप बैठ जाने के लिए सलाह दी। आरोप है कि एसएसपी ने कहा कि अगर वह मुकेश गुप्ता या मुकुट महल की पैरवी करेंगे तब उन्हें ही इस जुर्म का आरोपी बना दिया जाएगा। इस बात को लेकर मंडप व्यवसाई परेशान हुए और एक मीटिंग बुलाई गई होटल मुकुट महल के संचालकों को कहा गया कि जब किसी प्रकार का सीलिंग ऑर्डर पुलिस नहीं दे रही है और साथ ही ब्रहमपुरी थाने के विवेचना अधिकारी जितेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा कोर्ट को बतलाया गया कि उनके द्वारा न तो सील किया गया है और न ही उसकी चाबी उनके पास है विवेचना अधिकारी के लिखित बयान को देखते हुए होटल संचालकों ने होटल के अंदर सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया। जिसकी सूचना व्हाट्सएप द्वारा सभी मण्डप सदस्य को दी।
सीओ ब्रहमपुरी को इसकी सूचना मिलने के बाद वह स्वयं होटल पहुंचे और वहां मौजूद सभी कर्मचारियों एवं सुंदरकांड करने वाली मंडली को होटल के बाहर निकाल दिया और उन्हें डरा धमका कर चले गए। मंडप एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं होटल संचालक वहां पहुंचे और दोबारा से राम दरबार की स्थापना कर सुंदरकांड का आयोजन कराया। इस मौके पर मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता महामंत्री विपुल सिंघल, गिरीश मित्तल संजीव मित्तल संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री संदीप गोयल रेवड़ी मनीष शर्मा राजीव गुप्ता काले आबूलेन व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह तथा सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Updated on:
21 Apr 2019 05:43 pm
Published on:
21 Apr 2019 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
