
बिजलीघर पर बंधक बनाकर पीटा, फिर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए, देखें वीडियो
मेरठ। दर्जनभर बदमाशों ने भावनपुर क्षेत्र की गढ़ रोड स्थित हसनपुर चौकी से डेढ़ किमी दूर जिस्तोई बिजलीघर पर डाका डाला। इसके बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। घटना की जानकारी थाना पुलिस को लगी तो मामले को छिपाने में जुट गई। बिजलीघर पर तैनात एसएसओ और लाइनमैन समेत तीन लोगों को बंधक बनाकर बदमाशाें ने पीटा। रिटायर सूबेदार जसवीर सिंह का बदमाशों ने सिर फोड़ दिया। बदमाश लाखों का सामान लूटकर फरार हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
कर्इ घंटों तक लूटपाट
करीब एक दर्जन बदमाश रस्सी के सहारे बिजलीघर के भीतर घुसे। इसके बाद चारों ओर से बदमाशों ने बिजलीघर को घेर लिया। भीतर घुसते ही उन्होंने सबसे पहले मोबाइल कब्जे में किए। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। घायल रिटायर सूबेदार जसवीर सिंह ने बताया कि बदमाश उनको भीतर बंद कर गए। जाते हुए शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी भी दी। दहशत के कारण वे लोग करीब दो घंटे तक भीतर ही बंद रहे, लेकिन जब उन्हें पक्का यकीन हो गया कि बदमाश चले गए हैं तब उन्होंने शोर मचाया।
ग्रामीणों ने जताया गुस्सा
इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण बिजलीघर पहुंचे अौर पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ भी काफी गुस्सा जताया। पुलिस ने डकैती को दबाए रखा आैर सोमवार की दोपहर के बाद आला अफसरों को इसकी जानकारी दी। एसपी देहात अखिलेश पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।
Published on:
04 Jun 2019 12:37 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
