
मेरठ के सलावा इंटर कालेज में कक्षा 7 में पढ़ने वाला छात्र चोटी काटने के बारे में जानकारी देता। साथ में हिंदू संगठन के पदाधिकारी।
सरधना क्षेत्र के सलावा इंटर कालेज में आज हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। हिंदू संगठनों के तेवर देख प्रधानाचार्य बैकफुट पर आ गए और लोगों से हाथ जोड़कर मांफी मांगी। इस दौरान प्रधानाचार्य ने अपने और कालेज के ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। सलावा के प्रधानाचार्य का कहना है कि विद्यालय का माहौल खराब ना हो। इसलिए उन्होंने माफी मांगकर मामले को खत्म करने का प्रयास किया है। जिससे कि किसी प्रकार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो। सलावा इंटर कालेज में मंगलवार को प्रधानाचार्य पर छात्र की चोटी काटने और उसके हाथ में बंधा कलावा तोड़ने का आरोप लगा था। हालांकि, प्रधानाचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
आज बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी व बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कालेज पहुंचे। जहां उन्होंने छात्र की चोटी काटने और हाथ में बंधा कलावा काटने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
कक्षा सात में पढ़ता है छात्र
सलावा गांव निवासी किशोर ने बताया कि वह सलावा इंटर कालेज में कक्षा सात का छात्र है। मंगलवार सुबह प्रार्थना से प्रधानाचार्य ने उसे बुलाया। आरोप है कि प्रधानाचार्य ओमपाल ने उसकी चोटी काटकर तिलक मिटाते हुए हाथ से कलावा तोड़ दिया। देर शाम मामले को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।
आज बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी व बजरंग दल के पदाधिकारी सलावा इंटर कालेज पहुंचे। जहां उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं, हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। इस दौरान प्रधानाचार्य ओमपाल ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। अंत में माफी मांग कर पदाधिकारियों को शांत किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद है। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष निशांत राणा, बजरंग दल के सूरज आदि मौजूद थे।
Published on:
27 Sept 2023 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
