
मेरठ। सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक तीन से सात अक्टूबर तक ग्राहक उन्मुख पहल के तहत लोगों को खुदरा ऋण उत्पादों की जानकारी देंगे। इसके लिए देश भर के चार सौ शहरों में लोगों तक पहुंचने केे लिए दो चरणों में आयोजन किया जाएगा। इसके तहत ग्राहक बचत बैंक और बुनियादी बचत बैंक जमा खाता भी लोग आसानी से खोल सकेंगे।
भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य कार्यालय में अधिकारियों ने पत्रकारों को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर ग्राहकों का उत्साह बढ़ाने केे लिए ग्राहक उन्मुख पहल की घोषणा की गई है। यह एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य होम लोन, आटो लोन, कृषि लोन, एमएसएमई ऋण, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन सहित विभिन्न ऋण उत्पादों द्वारा ग्राहकों की आवश्यक्ताओं की पूर्ति करना है। इस पहल के तहत, ग्राहक बचत बैंक और बेसिक बचत बैंक जमा खाते भी खोल सकता है। उन्हें कृषि ऋण के लिए विभिन्न योजनाओं के साथ बीएचईएम ऐप की डाउनलोड करने और उसके उपयोग की जानकारी भी दी जाएगी।
इस कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में देश भर के 250जिलों में 3 से 7 अक्टूबर के दौरान आयोजित किया जाएगा। ग्राहक उन्मुख पहल बैंक अपने ग्राहकों को त्योहारों में उनकी आवश्यकतानुसार ऋण देगा। यह कार्यक्रम ग्राहकों को उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए काफी सहायक सिद्ध होने का दावा किया गया है। इसके साथ ही लोगों को डिजिटल भुगतान के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। जिससे ग्राहक डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित हो सकें। साथ ही मदद के लिए बैंक आपके द्वार भी पहुंचेगा।
Published on:
02 Oct 2019 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
