scriptBank Holidays: अप्रैल में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ये लिस्ट | bank holidays in april 2021 list in hindi | Patrika News

Bank Holidays: अप्रैल में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ये लिस्ट

locationमेरठPublished: Mar 31, 2021 10:27:15 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

Bank Holidays in April 2021
— 12 दिन बंद रहेंगे बैंक
— उप्र में 12 दिन और अन्य प्रदेशों में 15 दिन का होगा अवकाश
— बैंक बंदी का पड़ेगा ग्राहकों पर असर
— मार्च में भी कई बार लगातार बंद रहे थे बैंक

मेरठ। Bank Holidays in April 2021. बैंक के ग्राहकों को इस बार अप्रैल माह में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कारण, अप्रैल के महीने में यूपी में बैंक (Bank Close in April) पूरे 12 दिन बंद रहेंगे। वहीं अन्य कई प्रदेशों में अप्रैल महीने में बैंक 15 दिन तक बंद रहेंगे (Bank Holiday list 2021)। प्रदेश में बैंकों की ये 12 दिन की बंदी एक साथ न होकर महीने के अलग-अलग दिनों में होगी। लेकिन बैंक की इन छुटिटयों का वेस्ट यूपी समेत देशभर के असर लोगों पर तो पड़ेगा ही।
यह भी पढ़ें

कक्षा एक से आठ तक के स्कूल चार अप्रैल तक बंद, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी

फेडरल बैंक की नोएडा वाजिदपुर ब्रांच मैनेजर शैलजा ने बताया कि अप्रैल महीने की शुरुआत से बैंकों की छुट्टियां होंगी। वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन होने के चलते ग्राहकों से जुड़े कामकाज 31 मार्च और 1 अप्रैल को नहीं हो पाएंगे। ऐसे में बैंकों से जुड़े कामों को इनकी छुट्टियों के हिसाब से ही करना होगा।
यह भी पढ़ें

अजब थाना गजब इंस्पेक्टर : पहले गिफ्ट लो तिलक लगवाओ फिर शिकायत बताओ

अप्रैल में इन दिनों में बैंक रहेंगे बंद :—

1 अप्रैल – गुरुवार – बैंकों के सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग

2 अप्रैल – शुक्रवार – गुड फ्राइडे

4 अप्रैल – रविवार- ईस्टर
5 अप्रैल – सोमवार – बाबू जगजीवन राम जयंती

10 अप्रैल – दूसरा शनिवार

11 अप्रैल – रविवार

13 अप्रैल – मंगलवार – उगाडी, तेलुगू न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुडी पडवा, वैशाख, बिजु फेस्टिवल
14 अप्रैल – बुधवार – डॉक्टर अंबेडकर जयंती, अशोका द ग्रेट का जन्मदिन, तमिल न्यू ईयर, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू

18 अप्रैल – रविवार

21 अप्रैल – मंगलवार – राम नवमी, गरिया पूजा
24 अप्रैल – चौथा शनिवार

25 अप्रैल – रविवार – महावीर जयंती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो