
मेरठ। त्योहारी सीजन (Festivals season) में लोगों को रुपये-पैसे की परेशानी से बचने के लिए थोड़ा सजग रहना होगा, क्योंकि इन दिनों बैंकों की छुट्टियां (Banks Holidays) भी रहेंगी। ऐसे में बैंक बंद रहेंगे तो एटीएम (ATM) भी कैश की डिमांड के कारण खाली हो जाएंगे। अक्टूबर (October) में वैसे तो कई दिन बैंक की छुट्टी रहेगी। फिलहाल तो लगातार तीन दिन बैंक बंद होने जा रहे हैं और लोगों को कैश संबंधी (Cash) परेशानी आ सकती है। इसलिए पांच अक्टूबर शनिवार का दिन ही बचा है कि आप अपने काम निपटा लें, ताकि अगले तीन दिन बैंकों की छुट्टियां होने से परेशानी से बचा जा सके।
6, 7 और 8 अक्टूबर की छुट्टी
बैंकों की लगतार तीन दिन की छुट्टियां पडऩे वाली हैं। छह अक्टूबर को रविवार है। सात अक्टूबर को रामनवमी है और आठ अक्टूबर को दशहरा है। इन तीन दिन लगतार छुट्टियां रहने से लोगों को कैश संबंधी दिक्कतें आएंगी, क्योंकि त्योहार चल रहे हैं। ऐसे में उनके पास शनिवार का दिन ही बचता है, जिसमें लोग बैंक संबंधी काम और कैश की परेशानी से बच सकते हैं। बैंक प्रबंधक केसी शर्मा का कहना है कि बैंक की लगातार तीन दिन की छुट्टी रहेगी। इसी बीच, शनिवार की सुबह से ही एटीएम से पैसा निकालने वालों की भीड़ देखी गयी।
Published on:
05 Oct 2019 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
