
मेरठ। सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली है। अब 26 व 27 सितंबर को बैंक खुलेंगे। बैंक कर्मचारी यूनियनों ने हड़ताल को वापस लेने का फैसला वित्त सचिव राजीव कुमार से हुई बातचीत के बाद लिया। इससे पहले बैंक यूनियनों के आह्वान पर देशभर के सरकारी बैंक 26 और 27 सितंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया था। इसके कारण लगातार चार दिन बैंक रहने थे। लगातार चार दिन दिन बैंक बंद रहने की घोषणा के बाद लोगों की परेशानी को देखते हुए वित्त सचिव से बातचीत के बाद बैंकों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया। बैंक अब अपने तय समय के अनुसार ही काम करेंगे, जबकि 28 और 29 सितंबर को चौथा शनिवार और रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। सरकारी बैंक के कर्मचारियों के चार संगठनों ने बैंकों के मर्जर के विरोध में 2 दिनों की हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस समेत बैंक अधिकारियों के चार संगठनों ने 25 सितंबर की आधी रात से अगले 48 घंटे तक हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था। हड़ताल वापस होने से अब लोगों को सहूलियत होगी। हड़ताल के दौरान एटीएम में कैश की उपलब्धता की समस्या बढ़ सकती थी।
बैंक अधिकारियों के चारों संगठनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि उन्हें सरकार से सकारात्मक सहयोग का आश्वासन मिला है। इसलिए वे फिलहाल हड़ताल के फैसले को स्थगित कर रहे हैं। 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने की योजना के विरोध में बैंक अधिकारियों के चार संगठनों ने 26 और 27 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की थी।
Published on:
24 Sept 2019 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
