
bank
मेरठ। अगले महीने होली (Holi) पर लोगों को रुपये-पैसों को लेकर लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ सकती है, क्योंकि होली से लेकर सात दिन तक लगातार बैंक बंद (Banks Closed) रहेंगे। इसमें बैंककर्मियों की तीन दिन हड़ताल (Strike) भी रहेगी। इसलिए होली से पहले रुपयों को लेकर अपने जरूरी काम निपटा लें, क्योंकि त्योहार (Festival), शादी-ब्याह (Marriage) को लेकर लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।
अगले महीने 9 व 10 मार्च को होली की बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 11 से 13 मार्च तक बैंकों में हड़ताल रहेगी। अपनी कई मांगों को लेकर बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। इसके बाद 14 मार्य को द्वितीय शनिवार होने के कारण अवकाश रहेगा तो 15 मार्च को रविवार है। इस तरह लगातार सात दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान बैंकों से पैसा नहीं निकाल पाएंगे तो एटीएम भी खाली रह सकते हैं।
यूपी इलाहाबाद स्टाफ एसोसिएशन के सचिव प्रशांत शर्मा ने बताया कि होली के बाद 11 से 13 मार्च तक बैंकों में हड़ताल रहेगी। बैंक यूनियन और कर्मचारियों की मांग है कि पे स्लिप कंपोनेंट पर 20 फीसदी वृद्धि की जानी चाहिए। साथ ही उचित लोडिंग के साथ वेतन पुनरीक्षण समझौता किया जाए। इनके अलावा बैंककर्मियों की बैंकिंग कार्य पांच दिवसीय किए जाने की भी मांग है। अन्य मांगों में मूल वेतन के साथ विशेष भत्तों का विलय करने और नई पेंशन योजना समाप्त करने की मांग शामिल हैं।
Published on:
23 Feb 2020 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
