15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सख्त आदेश के बावजूद ग्रीन पटाखों की आड़ में खूब बिक रहे अवैध पटाखे, पुलिस अफसरों ने किया ये दावा

Highlights ग्रीन पटाखों की कम वैरायटी होने से बढ़ी परंपरागत पटाखों की मांग अवैध रूप से ज्यादा कीमत पर बेचे जा रहे हैं परंपरागत पटाखे शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप् से बिक रहे पटाखे

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी व यूपी सरकार की सख्ती के बावजूद मेरठ शहर के कई इलाकों समेत देहात इलाकों में भी अवैध पटाखों की जमकर बिक्री हो रही है। ग्रीन पटाखों की आड़ में परंपरागत पटाखे धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। जिला और पुलिस प्रशासन अफसरों से नजरें बचाकर अवैध पटाखे बाजारों में बच्चे और महिलाएं भी बेच रहे हैं। खास बात यह है कि अवैध पटाखों को कई गुना दामों पर बेचा जा रहा है। कोर्ट के आदेश को चुनौती देकर यहां दिन निकलते ही रोड पर अवैध पटाखों का बाजार गुलजार हो गया है और खरीदने वालों की भारी भीड़ लगी है।

यह भी पढ़ेंः दिवाली पर जायजा लेने उतरी अफसरों की टीम, एडीजी ने कहा- कड़ी है सुरक्षा, घबराने की जरूरत नहीं, देखें वीडियो

शहर में दिल्ली रोड रामलीला मैदान और जिमखाना मैदान में पटाखों की बिक्री हो रही है। ग्रीन पटाखों की चार वैरायटी ही उपलब्ध है। इनमें मिट्टी के अनार, फुलझड़ी और स्काईशॉट प्रमुख हैं। अन्य पटाखों की मांग पर पटाखा व्यापारी ज्यादा कीमत पर ग्रीन पटाखों की आड़ में परंपरागत पटाखेे बेच रहे हैं। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान जारी है। अभी तक करोड़ों रुपये के अवैध पटाखे जब्त किए जा चुके हैं। इसमें जो भी पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।