
मेरठ। सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी व यूपी सरकार की सख्ती के बावजूद मेरठ शहर के कई इलाकों समेत देहात इलाकों में भी अवैध पटाखों की जमकर बिक्री हो रही है। ग्रीन पटाखों की आड़ में परंपरागत पटाखे धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। जिला और पुलिस प्रशासन अफसरों से नजरें बचाकर अवैध पटाखे बाजारों में बच्चे और महिलाएं भी बेच रहे हैं। खास बात यह है कि अवैध पटाखों को कई गुना दामों पर बेचा जा रहा है। कोर्ट के आदेश को चुनौती देकर यहां दिन निकलते ही रोड पर अवैध पटाखों का बाजार गुलजार हो गया है और खरीदने वालों की भारी भीड़ लगी है।
शहर में दिल्ली रोड रामलीला मैदान और जिमखाना मैदान में पटाखों की बिक्री हो रही है। ग्रीन पटाखों की चार वैरायटी ही उपलब्ध है। इनमें मिट्टी के अनार, फुलझड़ी और स्काईशॉट प्रमुख हैं। अन्य पटाखों की मांग पर पटाखा व्यापारी ज्यादा कीमत पर ग्रीन पटाखों की आड़ में परंपरागत पटाखेे बेच रहे हैं। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान जारी है। अभी तक करोड़ों रुपये के अवैध पटाखे जब्त किए जा चुके हैं। इसमें जो भी पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
Published on:
26 Oct 2019 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
