
एेतिहासिक मेले में बार बालाआें का डांस करा न दे कहीं बवाल, देखें वीडियो
मेरठ। उत्तर प्रदेश का एकमात्र गंगाजमुनी सभ्यता का केंद्र है मेला नौचंदी। जो अपनी भारतीय संस्कृति और विरासत के नाम से जाना जाता है। सैकड़ों वर्ष से लगते आ रहे इस मेला में अब फूहड़ता परोसी जाने लगी है। मेले में बार बालाआें का अश्लील नृत्य हो रहा है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी मेला आयोजकों या फिर पुलिस को न हो, लेकिन इसक बाद भी ये लगातार जारी है। बार बालाएं अश्लील नृत्य लोगों के सामने करती हैं। जिसके चलते कई बार माहौल खराब होने की स्थिति बन जाती है।
नौटंकी आैर डांस पार्टियां हैं प्रतिबंधित
बता दें कि मेला नौचंदी में वर्षों पहले नौटंकी और डांस पार्टियों को दर्शकों के मनोरंजन के लिए अनुमति दी जाती थी। जिसमें फिल्मी गानों पर बार बालाएं डांस आदि कर लोगों का मनोरंजन किया करती थी। इसमें अश्लीलता परोसी जाने के कारण और मारपीट की घटनाओं के चलते नौटंकियों के प्रचलन पर पाबंदी लगा दी गई थी। अब गुपचुप तरीके से बार बालाएं मेले में अश्लील डांस कर लोगों का मनोरंजन कर रही हैं मेले की आड़ में बालाएं डांस कर लोगों से रूपये भी ऐंठ रही है। मेले की संस्कृति को भी इससे हानि पहुंच रही है। इस तरह से आश्लील डांस से मेले की गरिमा तार-तार हो रही है। इस बारे में न तो कोई पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार है और न मेला आयोजक। इस तरह के उत्तेजक नृत्य किसी भी दिन बड़ा बवाल मेले में करवा सकते हैं।
बाहर से बुलाई गई हैं बार बालाएं
मेले में डांस करने आई इन बार बालाओं को बाहर से बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि कई तो दिल्ली और मुबई जैसी जगहों से आई है। चर्चा है कि बार बालाओं को डांस के लिए रसूखदार लोगों ने बुलवाया है। इसी कारण पुलिस इन पर हाथ डालने से कतरा रही है। एसपी सिटी एएन सिंह से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले में अनभिज्ञता दिखाई। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो मामले को दिखवाया जाएगा।
Published on:
02 Jun 2019 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
