
शादी के धूमधड़ाके में कर रहे हैं कोल्ड आतिशबाजी तो हो जाए सावधान
fireworks at wedding शादी—ब्याह के मौके पर अगर कोल्ड आतिशबाजी का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं। कहीं ये आतिशबाजी खुशियों केा मातम ना बदल दे। इस समय बाजार में जो आतिशबाजी आ रही है। वह घटिया दर्ज की है। जिससे शादी के मंडप में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। अभी तक जितनी भी ठंडी आतिशबाजी आती थी वह चाइना से आती थी जिसकी क्वालिटी अच्छी होती थी। चाइना से इस वर्ष किसी प्रकार की आतिशबाजी का आयात नहीं हुआ है जिस कारण यहां की लोकल आतिशबाजी प्रयोग में लायी जाने की संभावना है।
चाइना की ठंडी आतिशबाजी में किसी प्रकार की गर्मी नहीं होती थी , उसकी चिंगारियां अगर कपड़ों अथवा कारपेंटर पर गिरती तो आग लगने की कोई संभावना नहीं होती थी। लोकल कोल्ड फायर के नाम पर बने फायर वर्क्स गर्म होते हैं , उनमें से निकली चिंगारी में तपस होती है, इस कारण उसके अंगारे किसी के कपड़ों , हाथों अथवा कारपेट पर गिरते हैं तो आग लगने की भारी संभावना बनी रहती है। जानकार बताते हैं कि इस वर्ष ठंडी आतिशबाजी का प्रयोग होने की बहुत बड़ी संभावना है ,उसका प्रयोग शादियों में स्टेज पर लोगों के बीच किया गया तो बड़े हादसे होने का डर है। लोगों से निवेदन है कि वह इस पर ठंडी आतिशबाजी का प्रयोग स्टेज पर अथवा अपने अतिथियों के बीच न करे। सड़क पर खुले में अनार चलाएं। आतिशबाजी न करें आतिशबाजी प्रतिबंधित है प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है, उसके बावजूद प्रशासन अगर छूट देता है तो आतिशबाजी करें लेकिन खुले में। किसी भी स्थिति में मंडप के अंदर, स्टेज पर अतिथियों के बीच ठंडी आतिशबाजी के नाम पर अनार का प्रयोग अपनो के बीच ना करें। बड़ा हादसा होने का डर है।
हो सकता है कि आतिशबाजी करने वाले आपको आश्वस्त करें कि इसमें किसी प्रकार की गर्मी नहीं है इससे आग नहीं लगेगी। आप ठंडी आतिशबाजी करने वाले से एक अनार छुड़वा कर देखें । प्रयोग करें कि जलते हुए अनार के ऊपर कागज पकड़कर और देखें किस तरह वह आग पकड़ता है। कपड़ा रखेंगे तो संपूर्ण कपड़े में आग लगेगी । किसी भी प्रकार की आतिशबाजी का इस्तेमाल करने से बचें प्रदूषण बढ़ाने का कार्य न करें अपनो की ज़िंदगी से खिलवाड़ न करें।
Published on:
03 Nov 2022 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
