
17 महीने पहले बेटी कनक अपने दादा के साथ स्कूटी से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। तभी शास्त्रीनगर पीवीएस मॅाॅल के सामने एक्सीडेंट हुआ।

पढ़ार्इ में बहुत होनहार थी कनक, परिवार की लाड़ली भी थी।

एक्सीडेंट में उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए थे आैर अपनी मां से बचाने की गुहार लगाती रह गर्इ थी कनक।

शरीर के दो हिस्से हो जाने के बाद भी दस मिनट तक दुर्घटनास्थल पर अपनी मां की गोद में कनक कहती रही- मुझे बचा लो मां।

अक्टूबर 2018 के आखिरी में कनक की मां राजेश (50 वर्ष) ने बेटी को जन्म दिया। जन्म लेने से पहले कनक ने मां से कहा- मैं आ रही हूं आपके पास।

बेटी के जन्म लेने के समय अस्पताल में भर्ती कनक की मां राजेश।

घर में बेटी के जन्म लेने से परिवार के सभी लोगों का कहना है कि कनक परिवार में वापस आ गर्इ है। सभी लोग बहुत खुश हैं।