9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली से पहले यूपी के इस शहर में भीषण धमाकों के बाद मची भगदड़, इसके पीछे वजह जानकार चौंक जाएंगे

धमाकों के बाद यहां काम करने वाले लोग हो गए फरार

2 min read
Google source verification
meerut

दीपावली से पहले यूपी के इस शहर में भीषण धमाकों के बाद मची भगदड़, इसके पीछे वजह जानकार चौंक जाएंगे

मेरठ। मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में शनिवार की शाम सब कुछ ठीक था। समर गार्डन में लगी पैठ में लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने में मशगूल थे। इसी दौरान एक बड़ा धमाका हुआ। लोग चैकन्ने हुए और कुछ समझ पाते कि इसके बाद लगातार कई धमाके एकसाथ हुए। लोग बदहवास होकर इधर-उधर भागने लगे। पैठ में जहां कुछ देर पहले तक चहल-पहल थी। धमाके के बाद वहां पर अफरातफरी मच गई। लोग अपने घर की ओर भागने लगे।

यह भी पढ़ेंः दरोगा के साथ मारपीट करने वाले रेस्टाेरेंट मालिक पार्षद विवाद पर भाजपार्इ एक-दूसरे पर ही लगाने लगे ये आरोप

पटाखों के गोदाम में लग गर्इ आग

धमाकों की आवाज और एक मकान से निकलता धुंआ देखकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो पता चला कि मकान में पटाखों का गोदाम है और उस गोदाम में आग लगी है। गोदाम में आग भीषण लगी थी। गोदाम में धमाका होते देख गोदाम का मालिक और उसके कारीगर गोदाम में ताला लगाकर फरार हो गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें गोदाम से बाहर तक निकलने लगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आसपास के मकानों को भी खाली करवा लिया।

यह भी पढ़ेंः बेटे के बराबर में सो रहे पिता की अचानक से निकली चीख, हाल देख उड़ गए होश

पुलिस आैर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची

मौके पर पहुंचे समर गार्डन चौकी प्रभारी ने लोगों के सहयोग से दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे दरवाजे को नहीं तोड़ सके। फायर ब्रिगेड ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया। सीएफआे अजय शर्मा का कहना है कि आग लगने की वजह पता नहीं चली है। गोदाम मालिक साजिद उर्फ भीम पुत्र नवाब अली निवासी समर गार्डन है। बताया जाता है कि फिरोज, नदीम और साजिद तांत्रिक हैं। थाना प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। गोदाम के भीतर पटाखों के साथ ही भारी मात्रा में केमिकल्स भी रखा थे। यदि ये आग पकड़ लेते तो बड़ा हादसा हो सकता था।