
फिर निकला हनुमान जी की जाति का जिन्न, तो महात्मा गांधी को बताया अंग्रेजों का पिट्ठू, जाने हनुमान जी को क्या बताया
मेरठ। हाल हीं में हुए पांच राज्यों में हुए चुनाव में हनुमान जी की जाति को लेकर खूब विवाद हुआ। सीएम योगी के हनुमान जी को दलित बताए जाने के बाद कई अन्य दलों और संगठनों ने बजरंगबली की जाती और धर्म बता कर विवाद खड़ा किया। लेकिन अभी भी ये विवाद थमा नहीं है। एक बार फिर हनुमान जी की जाति का जिन्न बाहर आ गया है। मेरठ में गुर्जर अधिकार रैली में हनुमान जी और गांधी जी को लेकर एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है।
दरसअल यूपी के मेरठ में नौचंदी मैदान में रविवार को गुर्जर अधिकार रैली का आयोजन किया गया। जहां मुखिया गुर्जर ने महात्मा गांधी को महात्मा गांधी अंग्रेजों का पिट्ठू बताया। मुखिया गुर्जर ने कहा कि गांधी जी अंग्रेजों के पिटठू थे और अंग्रेजों की दलाली करते थे। उन्होंने कहा कि वह चाहते तो सरदार पटेल प्रधानमंत्री बनते और सरदार भगतसिंह को फांसी नहीं होती। वो यहीं नहीं रुके मुखिया गुर्जर ने समाज के इतिहास को बताते हुए एक नई बहस छेड़ दी। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान की बिरादरी को लेकर अनायास ही बयानबाजी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि हनुमान जी गुर्जर बिरादरी के थे।
इस दौरान उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि वेस्ट यूपी में पांच लोकसभा सीटें गुर्जर समाज को चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं जेवर हवाई अड्डे का नाम सम्राट मिहिर भोज करने की मांग सरकार के सामने रखा गया।
Updated on:
14 Jan 2019 11:27 am
Published on:
14 Jan 2019 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
