9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Asia cup2023: भारत और पाकिस्तान मैच पर करोड़ों का सट्टा, ऐसे काम करता है सटोरियों का नेटवर्क

Asia Cup 2023: आज एशिया कप चैपियनशिप के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में मुकाबला होगा। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर सटोरिए सक्रिय हैं। सट्टा बाजार में दोनों टीमों और खिलाडियों के ऊपर करोड़ों का सट्टा पहले ही लग चुका है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 02, 2023

Asia Cup

चार साल बाद आज भिड़ेगी भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम

Asia Cup 2023: आज शनिवार को एशिया कप 2023 चैपियनशिप के लिए भारत-पाकिस्तान का रोचक मुकाबला हाेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शनिवार को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में क्रेज है। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम चार साल बाद भिड़ रही है। ऐसे में दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैच को लेकर रोमांच और बढ़ गया है। एशिया कप शुरू होने के साथ ही सटोरिए सक्रिय हो गए हैं। आज भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर करोड़ों रुपए के सट्टा लगाया जाएगा। भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर सटोरिए बाजार में सक्रिय हैं।

दुबई में खुला भाव, 10 सैकेंड पहले पता चलेगी पल-पल की जानकारी
जानकारों की माने तो सट्‌टे में प्रयुक्त होने वाले मोबाइलों के लिए दर्जनों नई सिम जारी की गई हैं। एशिया कप के लिए होने वाले भारत और पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच के लिए दुबई में भाव खुला है। रिटायर्ड पुलिस अधिकारी सीपी शर्मा के मुताबिक सट्‌टेबाजों के कारोबार से संबंधित अलग टेलीफोन लाइन होती हैं। इस पर मैच की पल-पल की जानकारी उन्हें टीवी से करीब 10 सैकेंड पहले पता चलती है। इसी आधार पर बड़े सट्टेबाज कमाई करते हैं। दिल्ली एनसीआर के अलावा छोटे शहरों में भी क्रिकेट मैच पर सटटा लगाया गया हैं।

मेरठ में भी कई स्थानों पर सट्टेबाजी का कारोबार चलता है। वैसे तो सटोरिए इस कारोबार को चोरी-छिपे चालाकी के साथ करते हैं। शहर में कुछ सफेदपोश सट्टेबाज ऐसे हैं जिन पर पुलिस आज तक हाथ नहीं डाल पाई है। जो लंबे समय से क्रिकेट के सटटा बाजार में लिप्त है। यही वजह है कि आईपीएल मैच हो या फिर टी—20 क्रिकेट लीग। सभी में सटोरियों की बल्ले—बल्ले रहती है। सीपी शर्मा बताते हैं सट्टे का कारोबार अहमदाबाद गुजरात से भी ऑपरेट होता था। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में मोबाइल सहित अन्य उपकरण जब्त किए गए थे।

स्पेशल अटैचियों में रहते हैं दर्जनों मोबाइल
उन्होंने बताया कि क्रिकेट सट्‌टे के लिए सटोरियों के पास स्पेशल अटैचियां होती है। इसमें 20 से 50 मोबाइल फिट होते हैं। इनके साथ एक माइक अटैच रहता है। इससे सटोरिए एक ही समय में सभी कॉल अटैंड करते हैं। और उन्हें भाव बताते हैं। सटोरियों के इनकमिंग कॉल का पैसा नहीं लगता और सट्टा लगाने वाले सस्ता प्लान लेकर कई घंटों तक मोबाइल पर पल-पल का भाव जानते हैं। ऐसे में अलग-अलग नामों से दर्जनों नई सिम खरीदते है।

यह भी पढ़ें : Aditya-L1: आदित्य-एल1 लांचिंग का लाइव प्रसारण देखने के लिए विज्ञान क्लब ने की ये व्यवस्था

बड़े स्तर पर करोड़ों का सट्‌टा
भारत-पाकिस्तान का मैच दोनों देशाें के खेलप्रेमियों के लिए अहम होता है। मैच की तारीख तय होते लोगाें की चर्चाएं शुरू हो जाती है। आज शनिवार को होने वाले मैच पर खेल प्रेमियों की निगाहें टिकी है। लोग उत्साह से भारत पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच देखेंगे। वहीं, बड़े स्तर पर सट्‌टा भी लगेगा।