
मेरठ में हनुमान जयंती के अवसर पर आज जगह-जगह धार्मिक आयोजन और अनुष्ठान हुए। मेरठ में हनुमान जयंती के मौके पर सुबह से ही मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
दिन में 11 बजे के बाद सड़कों के किनारे जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया।
हालात ये हो गए कि भंडारों पर लगी भीड़ के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। मेरठ के प्रमुख हनुमान मंदिरों में रात से ही सजावट की गई थी। दिन में तीन बार बाबा हनुमान की विशेष आरती और उनको चोला चढ़ाया गया।
मेरठ में गढ़ रोड, हापुड रोड, बेगमपुल के अलावा पुराने शहरों में जगह-जगह हनुमान भक्तों ने भंडारों का आयोजन किया।
सड़कों के किनारे लगाए गए भंडारे देर शाम तक चलते रहे। भंडारों में प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही।
शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। गांव में भी जगह—जगह भंडारों का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया।
गांव के मंदिरों में सुंदर कांड का पाठ किया गया। मेरठ के मवाना, किठौर और सरधना कस्बों में हनुमान जयंती पर सुबह से ही धार्मिक आयोजन शुरू हो गए थे।
Published on:
06 Apr 2023 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
