
BKU Protest Ghazipur border: भारतीय किसान यूनियन की गाजीपुर बार्डर पर महापंचायत की तैयारी में है। इसके लिए मेरठ और आसपास के सभी जिलों से किसान गाजीपुर बार्डर महापंचायत में पहुंचेगे। दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर 28 मई को महापंचायत होगी।
भारतीय किसान यूनियन मेरठ मंडल की मासिक पंचायत इस बार गाजीपुर बॉर्डर पर 28 मई को होगी। यह जानकारी भाकियू के मीडिया प्रभारी सुशील कुमार पटेल ने दी।
दिल्ली जन्तर-मन्तर पर धरनारत महिला पहलवानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन मेरठ मंडल के सैकड़ो किसान गाजीपुर बॉर्डर पर करेंगे महापंचायत।
भाकियू मेरठ मंडल के अध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने बताया कि भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में इस बार मासिक पंचायत गाजीपुर बॉर्डर पर आयोजित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार महिला पहलवानों को कमज़ोर समझने की भूल ना करें। जिन महिलाओं ने हिन्दुस्तान का ध्वज तिरंगा विश्व पटल पर फहराकर देश का मान बढ़ाया है।
आज सरकार अपने सांसद को बचाने के लिए उनके खिलाफ षडयंत्र रच रही है, पर भारतीय किसान यूनियन देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियों के साथ है। जरूरत पड़ने पर सम्पूर्ण भारत के किसानों पीड़ित बेटियों की आवाज उठाने का काम करेंगे।
मेरठ मंडल मीडिया प्रभारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि देश की गौरवशाली बेटियाँ लगातार न्याय की गुहार लगा रही हैं और सरकार अपनो को बचाने के लिए षडयंत्र रच रही है, तानाशाही के चलते आज देश में हर आवाज उठाने वालो पर सरकार कहर ढा रही है।
Published on:
27 May 2023 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
