25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhuvneshwar के होम ग्राउंड से निकला एक और स्टार, कुंबले के रिकार्ड की बराबरी करने वाले इस बॉलर की ये है खासियत

Highlights भामाशाह पार्क क्रिकेट ग्राउंड का प्रशिक्षु है निर्देश बैसोया मेघालय की ओर से खेल रहा अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्राफी नगालैंड के खिलाफ पारी में दस विकेट लेेकर बनाया रिकार्ड

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार (Praveen Kumar), सुदीप त्यागी (Sudeep Tyagi) और फिर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के बाद भामाशाह पार्क क्रिकेट ग्राउंड (Bhamashah Cricket Ground Meerut) से एक और सितारा क्रिकेट में डंका बजा रहा है, यह है निर्देश बैसोया (Nirdesh Baisoya)। आफ स्पिनर निर्देश मेघालय की ओर से अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्राफी में खेल रहे हैं। उन्होंने नगालैंड के खिलाफ 21 ओवर में दस ओवर मेडन रखते हुए 51 रन देकर पारी के सभी दस विकेट ले लिए और नगालैंड की टीम को 113 रन पर ढेर कर दिया। पारी में दस विकेट लेने का कारनामा अनिल कुुंबले (Anil Kumble) ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में दिल्ली टेस्ट में किया था, तो पिछले साल कूच बिहार ट्राफी में मणिपुर के तेज गेंदबाज रेक्स सिंह ने पारी में सभी दस विकेट लिए थे। निर्देश के पारी में दस विकेट के कारनामे के बाद परिवार के लोग खुश हैं।

यह भी पढ़ेंः Beauty Tips: पुरुषों में बढ़ रहा रिबोंडिंग, स्मूदनिंग और केराटिन हेयर ट्रीटमेंट का क्रेज

भामाशाह ग्राउंड से एक और सितारा

दाएं हाथ का आफ स्पिनर 15 वर्षीय निर्देश बैसोया मेरठ के साकेत क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पिता रामवीर सिंह नोएडा विकास प्राधिकरण में कार्यरत हैं। माता बाला देवी समेत परिवार में चार बहन-भाइयों ने क्रिकेट में निर्देश को पूरा सपोर्ट किया। वह पिछले तीन साल से वह भामाशाह क्रिकेट ग्राउंड के प्रशिक्षु रहे हैं। यहां कोच संजय रस्तोगी ने उनके खेल को निखारा। कोच संजय रस्तोगी का कहना है कि निर्देश के अंदर कुछ करने की ललक है और ग्राउंड पर वह काफी मेहनत करता है। उन्होंने बताया कि निर्देश को बल्लेबाजी भी बेहतर करनी की सलाह दी थी। उसने उसमें भी मेहनत की। मेघालय की ओर से खेलते हुए नगालैंड के सभी विकेट तो चटकाए ही, साथ में उसने 68 रन की पारी भी खेली।

यह भी पढ़ेः आईजी को रास्ते में मिला जाम तो हुए नाराज, तीन पुलिसकर्मियों पर लिया ये एक्शन

गेस्ट प्लेयर बनकर बनाया रिकार्ड

कोच संजय रस्तोगी ने बताया कि दो साल पहले यूपीसीए के लिए ट्रायल देने वाले निर्देश को मेघालय क्रिकेट एसोसिएशन की कॉल आ गई। इसके बाद यूपीसीए ने निर्देश को एनओसी दी। यूपीसीए सचिव युद्धवीर सिंह ने निर्देश को मेघालय टीम में खेलने का रास्ता खोला। निर्देश के पारी में दस विकेट लेने के कीर्तिमान से परिवार के लोग भी काफी खुश हैं।