
मेरठ। टीम इंडिया (Team India) के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) IPL- 2020 में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। इन दिनों स्पोर्ट्स हर्निया (Sports Hernia) का इलाज करा रहे भुवनेश्वर को कुछ महीने आराम की सलाह दी गई है। यह बात उनके कोच ने भी कही है कि आईपीएल से पहले उनका फिटनेस टेस्ट लिया जा सकता है, वैसे वह टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। भुवनेश्वर इस समय स्पोर्ट्स हर्निया का इलाज करा रहे हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
IPL- 2020 प्रतियोगिता 29 मार्च से शुरू हो रही है, जबकि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में शुरू होगा। भुवनेश्वर के लिए ये दोनों ही प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण हैं। भुवनेश्वर अपनी बीमारी की हालांकि पुष्टि कर चुके हैं। हालांकि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार मीडियो को खुलकर नहीं बता सकते। माना जा रहा है उन्हें इलाज और आराम के लिए कुछ महीने की जरूर होगी। कोच संजय रस्तोगी का कहना है कि भुवनेश्वर से उनकी बात हुई है, वह अपनी बीमारी को लेकर चिंतित नहीं है। आईपीएल, टी-20 वर्ल्ड कप या अन्य कोई सीरीज खेलने से पहले उनका फिटनेस टेस्ट होगा। कोच ने कहा कि भुवनेश्वर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बिल्कुल फिट हो जाएंगे।
भुवनेश्वर कुमार का कॅरियर
टेस्ट मैच- 21, रन बनाए- 552, विकेट- 63
वनडे मैच- 114, रन बनाए- 526, विकेट- 132
टी-20 मैच- 43, रन बनाए- 23 रन, विकेट- 41
Published on:
31 Dec 2019 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
