
मेरठ। बीते 23 नवंबर को भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने अपने बचपन का प्यार नुपुर नागर से शादी रचाई है। हालांकि, वेस्ट यूपी के यह इकलौते क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने अपने बचपन के प्यार को अपना जीवनसाथी बनाया। बल्कि दो और ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनकी लव लाइफ भुवनेश्वर के जैसा ही है। इनमें से एक मेरठ के ही रहने वाले हैं, तो दूसरे का ससुराल मेरठ में है। तीनों की लव स्टोरी बचपन में शुरू हुर्इ, जो समय के साथ परवान चढ़ी और जब ये फेमस हो, तो घरवालों को बताकर उनकी सहमति से अरेंज मैरिज कर ली। दिलचस्प यह है कि इन तीनों क्रिकेटरों की गर्लफ्रेंड उनकी पड़ोसी रही और तीनों की लव स्टोरी का शादी से कुछ दिन पहले ही सबको पता चला।
जानिए इनके बारे में
प्रवीण कुमार-सपना चौधरी
मेरठ की बागपत रोड पर मुल्तान नगर मोहल्ले में रहने वाले गेंदबाज प्रवीण कुमार ने यहीं की गलियों में क्रिकेट खेलनी सीखी और आगे बढ़ते चले गए। 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेटर बनने के बाद वह स्टार बन गए। सपना चौधरी उनके पड़ोस में ही रहती थी, दोनों की दोस्ती बचपन से ही थी, लेकिन युवा होने के बाद भी उस समय पता लगा, जब प्रवीण कुमार टीम इंडिया के सफल गेंदबाज बन चुके थे और उनके रिश्ते आने शुरू हो गए। सपना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स की पढ़ार्इ की और नेशनल शूटर रह चुकी थी। सपना के पिता सेना से रिटायर हैं। दोनों परिवारों में काफी मधुर संबंध रहे। प्रवीण कुमार के जब रिश्ते आने लगे, तो प्रवीण ने सपना के बारे में अपने माता-पिता को बताया। इसके बाद दोनों परिवारों में बात हुर्इ और 18 नवंबर 2010 को प्रवीण-सपना की लव स्टोरी अरेंज मैरिज में तब्दील हुर्इ।
सुरेश रैना- प्रियंका चौधरी
टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी के परिवार मुरादनगर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के क्वार्टर्स में पड़ोस में रहते थे। दोनों के पिता यहीं काम करते थे। रैना और प्रियंका की मम्मी आपस में अच्छी दोस्त बन गर्इ थी। बाद में रैना का परिवार गाजियाबाद में शिफ्ट हो गया, तो प्रियंका का परिवार परतापुर बार्इपास स्थित सुशांत सिटी में शिफ्ट हो गया। प्रियंका विप्रो में बेंगलुरु में नौकरी करने लगी। 2008 में एक मैच खेलने के लिए सुरेश रैना बेंगलुरु गए, तो यह दोस्ती और आगे बढ़ गर्इ। इसके बाद प्रियंका की हॉलैंड में जॉब लग गर्इ, लेकिन सुरेश रैना से बात होती रहती थी। इस रिश्ते को रैना की मम्मी ने आगे बढ़ाया और प्रियंका के परिवार के लोगों से बातचीत की। उस दौरान रैना आस्ट्रेलिया दौरे पर थे और तब उनकी मम्मी ने ही उसकी बचपन की दोस्त से रिश्ता तय करने की बात बतार्इ। रिश्ता तय होने के बाद तीन अप्रैल 2015 को दोनों की शादी दिल्ली के लीला पैलेस होटल में सम्पन्न हुर्इ, जबकि शादी से पहले अन्य रस्में मेरठ में सम्पन्न हुर्इ।
भुवनेश्वर कुमार-नुपुर
टीम इंडिया के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार-नुपुर की शादी 23 नवंबर को ही हुर्इ है। ये दोनों भी बचपन के दोस्त और पड़ोसी रहे। गंगा नगर में 2001 में भुवनेश्वर के पिता ने मकान बनाया, तो एक गली छोड़कर नुपुर के पिता ने 2002 में मकान बनाया। दोनों की प्रारंभिक शिक्षा भी एक ही स्कूल में हुई। दोनों की दोस्ती समय के साथ आगे बढ़ी नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर नुपुर भुवनेश्वर का इंटरनेशनल क्रिकेट कॅरियर शुरू होने के बाद भी हमेशा बूस्टअप करती रही। जब भुवनेश्वर के रिश्ते आने और ज्यादा बढ़ गए, तो पिता के टोकने पर भुवनेश्वर ने नुपुर का नाम लिया। सभी हैरत में थे, क्योंकि दोनों परिवार एक-दूसरे को अर्से से जानते थे, लेकिन कभी इस तरह जिक्र नहीं आया और इसकी भनक भी नहीं मिली कि भुवनेश्वर व नुपुर में कुछ चल रहा है। इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद चार अक्टूबर को भुवनेश्वर-नुपुर की सगार्इ हुर्इ और 23 नवंबर को शादी करके दोनों ने जिन्दगी की नर्इ पारी शुरू की है।
Updated on:
25 Nov 2017 02:06 pm
Published on:
25 Nov 2017 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
