
जानिए भुवनेश्वर कुमार के पिता बनने की सच्चार्इ, खुद इस स्टार गेंदबाज ने खोला राज!
मेरठ। भारतीय क्रिकेट टीम के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार को फिर अपने बारे चल रही चर्चा पर सामने आना पड़ा है। पहले वह शादी पहले उठी चर्चाआें पर बोले थे तो इस बार उन्हें अपने पिता बनने की सुर्खियों पर सामने आना पड़ा है। शर्मीले भुवनेश्वर वैसे कम ही बोलते हैं, लेकिन जब भी वह बोले खुलकर बोले आैर सबको चुप भी कर दिया। इस बार उन्होंने पिता बनने की चर्चा पर ट्वीट करके लोगों की चर्चाआें आैर सवालों पर विराम लगाया है। इसके बाद से अब सभी ने चुप्पी साध ली है। हालांकि इससे पहले तक मेरठ में भुवनेश्वर के घर पर भी प्रशंसकों ने फोन पर बधाई संदेश देने शुरू कर दिए थे। अब भुवनेश्वर के खुद ही राज खोलने से बधार्इ संदेश आने बंद हो गए हैं।
पिता बनने की खबरों पर बोले भुवनेश्वर
भुवनेश्वर कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। स्विंग मास्टर भुवनेश्वर ने कहा है कि एक बार फिर मीडिया की तरफ से गलत खबरें फैलाई जा रही हैं कि मैं पिता बनने वाला हूं। उन्होंने कहा है कि कृपया बिना पूर्ण जानकारी किए कोई भी ऐसी खबर न फैलाएं। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि किसी के निजी जिंदगी के बारे में बिना सच जाने के ऐसा कुछ न कहें या लिखें। उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है, इसलिए कोर्इ भी एेसी खबर न फैलाएं, जो सही नहीं हो। उन्होंने इस बात को लेकर ट्वीट किया।
शादी से पहले भी खूब चर्चा हुर्इ थी
भुवनेश्वर कुमार की शादी नवंबर 2017 में उनकी बचपन की दोस्त नुपुर नागर के साथ हुई थी। उनकी शादी की रस्में भी धूमधाम से मेरठ स्थित उनके घर पर पूरी की गई थी। भुवनेश्वर की शादी की पूरी तैयारी और आयोजन उनकी बड़ी बहन की देखरेख में हुआ था। शादी के बाद से उनकी पत्नी नुपूर भुवनेश्वर के साथ अधिकांश मैचों में उनके साथ रहती हैं। वे विदेश में होने वाले मैंचों में भी उनके साथ गई थी। नुपुर से पहले भी भुवनेश्वर का नाम दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री के साथ जोड़ा गया था आैर काफी चर्चाएं हुर्इ थी। तब भी भुवनेश्वर ने ट्वीट के जरिए इन खबरों का खंडन किया था आैर आने वाले समय पर ध्यान रखने की बात कही थी।
Published on:
16 Oct 2018 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
