25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के गढ़ की इस अहम सीट पर सपा-बसपा वोटर ‘एक’ हुए तो रोकेंगे ‘हैट्रिक’ बनने से!

मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट पर 11 अप्रैल को होगा मतदान 2009 आैर 2014 लोक सभा चुनाव में भाजपा की जीत पिछले चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को मिले थे 5,32,981 वोट    

2 min read
Google source verification
meerut

भाजपा के गढ़ की इस अहम सीट पर सपा-बसपा वोटर 'एक' हुए तो रोकेंगे 'हैट्रिक' बनने से!

मेरठ। लोक सभा चुनाव 2019 में प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होने जा रहा है। भाजपा के गढ़ में मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट के अलग मायने हैं, क्योंकि पिछले दो लोक सभा चुनाव में भाजपा ने मजबूती के साथ यह सीट कब्जा रखी है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इस सीट पर 2009 आैर 2014 में चुनाव जीता था। इस बार वह हैट्रिक के मुहाने पर हैं। हालांकि इस बार सबकुछ इतना आसान नहीं है। पिछली बार काफी विरोध के बावजूद राजेंद्र अग्रवाल को टिकट मिला था, लेकिन 'मोदी लहर' एेसी चली कि भाजपा को इस सीट पर धमाकेदार जीत मिली थी। 2019 में एेसी स्थिति नहीं है आैर सपा-बसपा गठबंधन भी फ्रंट पर है। इस बार सपा-बसपा के वोटर 'एक' हो गए थे, भाजपा को अपने गढ़ में शिकस्त झेलनी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ेंः मोदी की रैली में इसलिए उतर गए थे भाजपाइयों के चेहरे, सीएम भी मंच पर ही हो गए नाराज!

सपा-बसपा गठबंधन पर नजर

इस चुनाव में खास बात यही है कि सपा-बसपा गठबंधन बना है। गठबंधन उम्मीदवार बसपा के याकूब कुरैशी भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल के सामने हैं। कांग्रेस ने हरेंद्र अग्रवाल को मैदान में उतारा है, जबकि पिछली बार नगमा उम्मीदवार थी। लोक सभा चुनाव 2014 पर गौर करें तो भाजपा को 5,32,981 वोट मिले थे आैर 2,32,326 वोट से बड़ी जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर रहे बसपा के शाहिद अखलाक को 3,00,655 वोट हासिल हुर्इ थी। इस बार गठबंधन के कारण सपा-बसपा के वोटों को मिला दिया जाए तो यह आंकड़ा 5,12,414 बनता है। पिछली बार भाजपा की जीत में 'मोदी लहर' के कारण कर्इ जातियों का वोट बैंक भाजपा के खाते में गया था। यही वजह थी कि भाजपा की जीत विशाल हो गर्इ। इस बार यहां कांग्रेस से हरेंद्र अग्रवाल हैं, जिनकी मेरठ आैर आसपास लोगों में अच्छी पकड़ है, एेसे में कांग्रेस को कैडर वोट समेत वैश्य व ब्राह्मण वोट भी मिलेगा। एेसे में भाजपा को नुकसान होगा। सपा-बसपा गठबंधन के कारण दलित व मुस्लिम वोट बैंक उसके हिस्से में जाएगा, लेकिन यह तभी संभव है जब दोनों पार्टियों के वोटर 'एक' होकर गठबंधन उम्मीदवार को वोट करेंगे। यदि ये एक हुए तो भाजपा को यहां जीत की 'हैट्रिक' लगाने से रोक सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी के 'सराब' कथन का इस सपा नेता ने दिया 'शराब' से जवाब, देखें वीडियो

2014 चुनाव में मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट का परिणाम

उम्मीदवार (पार्टी)- मिले वोट

राजेंद्र अग्रवाल (भाजपा)- 5,32,981

शाहिद अखलाक (बसपा)- 3,00,655

शाहिद मंजूर (सपा)- 2,11,759

नगमा (कांग्रेस)- 42,911

डॉ. (मेजर) हिमांशु सिंह (आप)- 11,793

सुनील दत्त (निर्दलीय)- 1,734

मुकेश कुमार (निर्दलीय)- 1,542

मो. उस्मान गाजी (राष्ट्रीय अपना दल)- 1,451

मो. शाजिद सैफी (बहुजन मुक्ति पार्टी)- 1,063

अतुल खोड़वाल (निर्दलीय)- 818

इकरा चौधरी (निर्दलीय)- 734

अफजल (निर्दलीय)- 382

अनिल (निर्दलीय)- 348

नोटा- 5,213