5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा की पिटाई का मामलाः नेता और पुलिस में ठनी, दी गई ये बड़ी चेतावनी

व्यापार संघ की इस चेतावनी से पुलिस-प्रशासन को आया पसीना

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Oct 21, 2018

Meerut polioce

दरोगा की पिटाई का मामलाः नेता और पुलिस में ठनी, दी गई ये बड़ी चेतावनी

मेरठ. ब्लैक पेपर रेस्टोरेंट में दरोगा-भाजपा पार्षद और होटल मालिक के बीच हुई मारपीट तूल पकड़ने लगा है। होटल मालिक पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसको जेल भेज दिया। वहीं, दरोगा को एसएसपी ने सिर्फ लाइन हाजिर कर खानापूर्ति की। इससे मेरठ के भाजपाई और व्यापार संघ के पदाधिकारी भाजपा पार्षद और होटल मालिक मनीष के पक्ष में लामबंद हो गए हैं। इस संबंध में व्यापार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मेरठ व्यापार संघ के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने भाग लिया। व्यापारियों ने पुलिस-प्रशासन को दो टूक चेतावनी दी है कि अगर व्यापारी और भाजपा पार्षद के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो वे मेरठ बंद का आहवान करेंगे। व्यापार संघ ने पुलिस अधिकारियों को मुकदमा वापस लेने के लिए दो दिन का समय दिया है। व्यापारी नेता और संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बैठक में कहा कि व्यापारी का उत्पीड़न किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दरोगा ने शराब पी रखी थी। ऐसे में वह किसी भी व्यापारी के प्रतिष्ठान में जाकर अभद्रता करे और पुलिस अधिकारी व्यापारी के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर ले। यह कहा का इंसाफ है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाए कि पुलिस ने जानबूझ कर उसका मेडिकल काफी देर बाद कराया।

व्यापारियों ने आरोप लगाए कि घटना के दूसरे दिन दोपहर बाद तक भी एसपी सिटी मेडिकल रिपोर्ट नहीं आने की बात कहते रहे, जबकि जो वीडियो वायरल हुए हैं,उनमें साफ दिख रहा है कि दरोगा नशे में अपने अपको भी संभाल नहीं पा रहे हैं। जिस मोबाइल आदि सामान लूट की बात हो रही है, वह दोनों के हाथों में नजर आ रहा है। व्यापारियों ने एसएसपी से कहा कि अगर कार्रवाई हो रही है तो दोनों पक्षों पर एक जैसी हो। सिर्फ व्यापारी को जेल भेज देना, यह कहा का इंसाफ है। अध्यक्ष नवीर गुप्ता ने कहा कि इस तरह से तो कोई व्यापारी अपना व्यापार भी नहीं कर पाएगा। वर्दी में ऐसे ही नशेड़ी दरोगा रिवाल्वर लहराते हुए प्रतिष्ठानों में घुसेंगे और व्यापारियों को डराएंगे-धमकाएंगे। उनकी बात नहीं मानी तो मेरठ बंद किया जाएगा, क्योंकि इस तरह की ज्यादती बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दरोगा ने कानून का उल्लंघन किया है। उसको निलंबित करके मुकदमा दर्ज करना चाहिए।