
मंत्री दिनेश खटीक के बहनों को टिकट मिलने से कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं।
UP Nikay Chunav: सीएम योगी आदित्यनाथ आज पश्चिमी यूपी से अपनी जनसभा की शुरुआत की। सीएम योगी के सहारनपुर पहुंचने से पहले वहां की नगर कार्यकारिणी ने अपना सामूहिक इस्तीफा जिला अध्यक्ष को सौंप दिया। इनमें बीजेपी नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पूर्व 8 पार्षद और बूथ अध्यक्ष शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव में मंत्री दिनेश खटीक के दो बहनों को टिकट दिए जाने से कार्यकर्ता नाराज हो गए। मंत्री दिनेश खटीक की एक बहन को सरसावा से टिकट दिया गया है तो दूसरी बहन को हस्तिनापुर से टिकट मिला है।
परिवारवाद का नियम खटीक पर नहीं हुआ लागू
भारतीय जनता पार्टी ने कहा गया था कि निकाय चुनाव में किसी मंत्री और किसी सांसद, विधायक मंत्री और संगठन में मौजूद व्यकि के किसी परिवार के सदस्य को टिकट नहीं मिलेगा। लेकिन मंत्री दिनेश खटीक पर यह नियम नहीं लागू हुआ। बीजेपी की परिवारवाद विरोधी नीति पर मंत्री दिनेश खटीक भारी पड़े और 2 बहनों को निकाय चुनाव में टिकट दिला दिया।
यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: कानपुर में बीजेपी हुई मुस्लिमों पर मेहरबान, 10 फीसदी चेहरों पर लगाया दांव
गाजियाबाद निवासी सुधा को मिला हस्तिनापुर से टिकट
सहारनपुर के सरसावा नगर पालिका से खटीक की बहन वर्षा मोघा को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। मंत्री के बहनोई सरसावा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। मेरठ के हस्तिनापुर से मंत्री दिनेश खटीक की बहन सुधा रानी को नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। हस्तिनापुर की कोर कमेटी में मंत्री दिनेश खटीक प्रभारी रहे हैं। सीएम योगी के परिवारवाद विरोधी ऐलान के बाद भी गाजियाबाद निवासी सुधा को हस्तिनापुर में और वर्षा मोघा को सरसावा टिकट दिलाकर उन्होनें योगी नीति को धता बता दिया।
Updated on:
24 Apr 2023 02:52 pm
Published on:
24 Apr 2023 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
