7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut: भाजपा नेता और उनका भाई कोरोना पॉजिटिव, जनपद में मरीजों की संख्या 84 पहुंची

Highlights मंगलवार की शाम भाजपा नेता के पिता मिले थे संक्रमित भाजपा के महानगर अध्यक्ष को क्वारंटीन किया गया पार्टी कार्यकारिणी सदस्य कई कार्यक्रम में हुए थे शामिल  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। शहर में बुधवार को दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव भाजपा महानगर कार्यकारिणी सदस्य व उनका भाई हैं। मंगलवार की शाम उनके पिता को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने महानगर कार्यकारिणी सदस्य समेत परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमें दोनों भाइयों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। महानगर कार्यकारिणी सदस्य न केवल महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के साथ रहते हैं, बल्कि उनकी गाड़ी भी ड्राइव करते हैं। संक्रमित सदस्य ने महानगर अध्यक्ष के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। संक्रमित होने केे बाद से पार्टी नेताओं में हड़कंप की स्थिति है। इसी के साथ अब मेरठ जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है।

यह भी पढ़ेंः Meerut: Lockdown के दौरान दो सप्ताह में बने 13 नए कोरोना हॉटस्पॉट, 48 पॉजिटिव मरीज भी आए सामने

मंगलवार की कार्यकारिणी सदस्य के पिता को कोरोना होने पर उनके पूरे परिवार को क्वारंटीन कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने महानगर अध्यक्ष को सुभारती विश्वविद्यालय में क्वारन्टीन किया है। इसी के साथ अब कई पुलिस-प्रशासन और भाजपा के पदाधिकारी भी जांच के घेरे में आ गए हैं। कोरोना वायरस शहर के शास्त्रीनगर से शुरू होकर रजबन के बाद अब बागपत रोड पर भी पहुंच गया। किशनपुरा निवासी भाजपा नेता व उनके भाई और 55 साल के पिता में कोरोना की पुष्टि होने से भाजपाइयों में हलचल मच गई। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि दोनों संक्रमित मरीजों को मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। इसी बीच, स्वास्थ्य विभाग ने रजबन की महिला मरीज के संपर्क में आए 54 लोगों को क्वारंटीन किया है। सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। सब्जी मंडी के दो आढ़ती मरीज के संपर्क में थे।

यह भी पढ़ेंः कैंट में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला मिलने के बाद सेना हुई अलर्ट, क्यूआरटी को किया सतर्क