22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवादों में रहने वाले BJP नेता संगीत सोम ने मांगी Z Plus सुरक्षा, यह बताई वजह

इलाहाबाद हार्इकोर्ट की लखनउ खंडपीठ में संगीत सोम ने दायर की याचिका, भाजपा नेताओं ने इसपर साधी चुप्पी

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

pallavi kumari

Nov 12, 2017

bjp leader

bjp leader

मेरठ. सरधना विधायक संगीत सोम एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार वह अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर इलाहाबाद हार्इकोर्ट की लखनउ खंडपीठ में Z Plus Security के लिए याचिका दायर करने को लेकर सुर्खियों में है। विधायक की याचिका पर सुनवार्इ करते हुए खंडपीठ ने गृह मंत्रालय को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है। सरधना विधायक ने अपनी जेड सुरक्षा का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस समय जो सुरक्षा मिली हुर्इ है, खतरों को देखते हुए पर्याप्त नहीं है। इस संबंध में न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय आैर न्यायमूर्ति आरएस चौहान की पीठ ने गृह मंत्रालय से चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

संगीत सोम के वकील मुदित अग्रवाल का कहना है कि इस याचिका में Z Plus Security अनुरोध किया गया है। उन्होंने खुद को आतंकवादियों से खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। इस पर अगली सुनवार्इ छह हफ्ते बाद होगी। इस संबंध में स्थानीय भाजपा नेता कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

ताजमहल पर बयान के बाद जेड सुरक्षा को लेकर मांग

सरधना विधायक संगीत सोम के ताजमहल पर विवादित बयान की काफी आलोचना हुर्इ थी। खुद भाजपा सरकार में मंत्री आैर स्थानीय नेताआें ने व्यक्तिगत टिप्पणी बताते हुए चुप्पी साध ली थी। सरधना विधायक इससे पार्टियों क नेताआें के साथ भी छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष के उप चुनाव में उन पर अधिकारिक भाजपा प्रत्याशी को मदद न करके उसके समानान्तर दूसरे प्रत्याशी को सपोर्ट करने का आरोप लगा था। इस संबंध में लखनउ में लिखित शिकायत भी की गर्इ थी।

सूत्रों की मानें तो संगीत सोम इन दोनों मामलों में पार्टी से अलग-थलग हो गए थे। यही वजह है कि मुजफ्फरनगर दंगों के बाद लगे आरोप आैर गंभीरता को देखते हुए संगीत सोम को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी, लेकिन बदले माहौल का ही फर्क है कि सरधना विधायक को सुरक्षा जेड प्लस करने को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटकाना पड़ा है। इससे स्थानीय भाजपा नेता न्यायालय की बात कहकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।