
मेजर केतन शर्मा की शहादत पर भाजपा विधायक के साथ इन लोगों ने की पीएम मोदी से ये मांग, देखें वीडियाे
मेरठ। मेरठ के शहीद सपूत मेजर केतन शर्मा का शव जैसे ही मंगलवार को उनके आवास पर पहुंचा, वहां पहले ही श्रद्धांजलि देने वालों की भारी भीड़ मौजूद थी। किठौर विधानसभा से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी ने कहा कि आज आतंकवाद की कमर टूट चुकी है। आतंकवादी बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस पर पुलवामा हमले का भारत ने करारा जवाब दिया था उसी प्रकार से हम अपने शहीद की शहादत का बदला लेंगे।
मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा
भाजपा विधायक ने कहा कि मेजर केतन शर्मा शहीद नहीं हुए, वह अमर हुए हैं। उन्होंने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए हैं। देश को उन पर गर्व है। हमें भी गर्व हैं शहीद केतन पर, जिन्होंने हमारी रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। ऐसे देशभक्त पर हमको गर्व है। उन्होंने कहा कि इस देशभक्ति की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। आतंकवादियों और पाकिस्तान को इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। ठीक वैसे ही जैसा कि पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया था। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है पाकिस्तान को सबक सिखाने का।
'मोदी जी से अनुरोध करते हैं'
केतन के मोहल्ले में रहने वाले बुजुर्ग अभिमन्यु कुमार ने कहा कि केतन शर्मा मेरा ही बच्चा है। हम तो सरकार से यही चाहते हैं कि वह कश्मीर में पत्थरबाजों के मुकदमे वापस न ले। ऐसा करना शहीदों की शहादत का अपमान होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सेना अच्छा काम कर रही है। हम अपनी सेना को सेल्यूट करते हैं। वहीं केतन के पड़ोसी और भाजपा नेता ठाकुर ओपी सिंह ने कहा कि केतन शर्मा जांबाज और होनहार थे। उन्होंने कहा कि इसका बदला चुन-चुनकर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजों का जवाब गोलियों से दिया जाना चाहिए। हम पार्टी और मोदी जी से अनुरोध करते हैं कि वे पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाए कि वे जिंदगी भर याद रखे।
Published on:
19 Jun 2019 02:06 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
