19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: भाजपा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत पुलिस से बोले-‘पेट फाड़ दूंगा, मैने सींग उगा लिए हैं’! दरोगा बोला ठोकने में एक मिनट नहीं लगेगा

Meerut News: मेरठ में भाजपा नेता और पुलिस दोनों अपने तेवर में हैं। एक ओर जहां भाजपा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी कोतवाली में पुलिस को पेट फाड़ने की बात कहते हैं तो वहीं दूसरे मामले में एक दरोगा अतिक्रमण का विरोध करने वाले युवक को एक मिनट में ठोकने की धमकी देता है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 19, 2023

Meerut News: भाजपा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत पुलिस से बोले-'पेट फाड़ दूंगा, मैने सींग उगा लिए हैं'! दरोगा बोला ठोकने में एक मिनट नहीं लगेगा

भाजपा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत पुलिस से बोले-'पेट फाड़ दूंगा, मैने सींग उगा लिए हैं'! दरोगा बोला ठोकने में एक मिनट नहीं लगेगा

Meerut News: मेरठ में भाजपा और पुलिस की बदजुबानी के दो मामले मंगलवार को सामने आए। पहले मामले में भाजपा सांसद ने कोतवाली में घुसकर सीओ और एसओ को जमकर हड़काया और कहा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी नाम है मेरा। मैने सींग उगा लिए हैं। पेट फाड़ दूंगा। वहीं एक दूसरे मामले में अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे 21 साल के युवक को एक दरोगा ने एक मिनट में ठोक देने की धमकी दे डाली। मेरठ में भाजपा नेता के साथ बदसलूकी के बाद भाजपाइयों ने सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ कोतवाली में डेरा डाल दिया। इस मामले में भाजपाइयों ने काफी देर तक मेरठ कोतवाली में जमकर हंगामा किया।

भाजपा नेता से बदसलूकी मामले में पुलिस अधिकारियों का घेराव कर रहे सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इस दौरान पुलिस से कहा— 'मैंने सींग उगा लिए हैं, पेट फाड़ दूंगा' भाजपा नेता से पुलिस की बदसलूकी के मामले में राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दो टूक जवाब दिया और सीओ और एसओ को खरीखोटी सुनाई।

मेरठ में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय के साथ बदसलूकी का मामला पुलिस के गले की फांस बन गया है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और भाजपाई कोतवाली पहुंचे और वहां पर जमकर हंगामा किया।

राज्यसभा सदस्य ने सीओ कोतवाली अमित राय और एसओ को खरीखोटी सुनाई। यहां तक कह दिया कि मेरठ पुलिस ने भाजपा नेताओं के खिलाफ सुनियोजित तरीके से अभियान चला रखा है। सात केस मेरे पास हैं। यह मत समझना लक्ष्मीकांत वाजपेयी मेरठ से चला गया। मैंने सींग उगा लिए हैं, पेट फाड़ दूंगा। दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो 22 और 23 तारीख को थाने में तंबू गड़ेगा।


यह भी पढ़ें : Weather Update: यूपी और एनसीआर में चार दिन भारी बारिश, चलेगी 40 किमी रफ्तार से हवा; गायब होगी उमस

वहीं एक दूसरे मामले में मंगलवार को ही कैंट बोर्ड अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा था। जिसके विरोध में 21 साल का युवक आ गया। इस दौरान वहां पर तैनात एक दरोगा ने युवक से कहा कि एक मिनट नहीं लगेगा यहीं ठोक दूंगा। इससे युवक के परिजन दहशत में आ गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग