19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोक सभा चुनाव से पहले मोदी की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा का अब ये नया मास्टर स्ट्रोक, देखें वीडियो

पार्टी के नेताआें आैर कार्यकर्ताआें को मिला लक्ष्य

2 min read
Google source verification
meerut

लोक सभा चुनाव से पहले मोदी की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा का अब ये नया मास्टर स्ट्रोक, देखें वीडियो

मेरठ। आजकल भाजपा नेता अपनी एफबी पर ऐसा काम कर रहे हैं कि आप देखकर हैरान हो जाएंगे। सिर्फ एफबी ही नहीं, अपने वाट्सएेप ग्रुपों पर भी भाजपा के दिग्गज नेता अपने आप को अपडेट कर रहे हैं। अपडेट के साथ ही वे वीडियो के माध्यम से आम लोगों के संपर्क में आ रहे हैं। प्रतिदिन जितने लोग उनके एफबी एकाउंट पर जुड़ रहे हैं उनसे वे अपने वीडियो के माध्यम से सीधे संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। मेरठ के बड़े भाजपा नेताओं को इसका टास्क दिया गया है। इनको कहा गया है कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बनाए और उनसे संपर्क बनाकर रखें।

यह भी पढ़ेंः मौसम वैज्ञानिकों की फिर चेतावनी- इन तीन दिनों में फिर होगी तेेज बारिश आैर पड़ेंगे आेले, हफ्तेभर रहेगा एेसा मौसम

यह भी पढ़ेंः जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद भी पियक्कड़ों में नहीं कोई खौफ, देखें वीडियो

प्रतिदिन कर रहे फेसबुक अपडेट

भाजपा नेता अपनी फेसबुक को प्रतिदिन अपडेट करने के साथ ही उस पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं। जो लोग उनकी फेसबुक से जुड़ रहे हैं उनका फोन नंबर लेकर वाट्सएेप ग्रुप में उनको जोड़ा जा रहा है। वाट्सएेप ग्रुप में भाजपा नेता अपना वीडियो बनाकर डाल रहे हैं। जिसमें सरकार की उपब्धियों के अलावा वे अपने बारे में भी जानकारी दे रहे हैं। भाजपा नेता सुधीर अग्रवाल बताते हैं कि मोदी सरकार की उपब्लधियों को जन जन तक पहुंचाने का काम वे कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी फेसबुक और वाट्सएेप को भी माध्यम बनाया है। फेसबुक पर वे अधिक से अधिक लोगों को फ्रेंड्स रिक्वेक्ट भेज रहे हैं और इसके बाद उनका मोबाइल नंबर मांग रहे हैं। मोबाइल नंबर को वाट्सएेप ग्रुप पर जोड़ा जा रहा है। जुड़ने के बाद लोगों को बताया जा रहा है कि आखिर आप क्यों अपना वोट प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी को ही दें। इसके अपना पूरा परिचय भी ग्रुप के माध्यम से वीडियो द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें जानकारी करने वाले पूरा परिचय भी जान सकते हैं। उनका कहना है कि पार्टी का और पार्टी के पदाधिकारियों का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों तक केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है।