7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएगी ‘कल्याण कलश यात्रा’

कल्याण कलश यात्रा के जरिए जहां एक ओर संघ और भाजपा फिर से प्रदेश में राममय माहौल तैयार करने की कोशिश करेंगे।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitish Pandey

Aug 25, 2021

kalyan_singh.jpg

मेरठ. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थि कलश यात्रा निकालने की तैयारी कर रही भाजपा और संघ के पदाधिकारियों ने इसका रूटमैप तैयार कर लिया है। कलश यात्रा के माध्यम से दिवंगत कल्याण सिंह की अस्थियों को नरौरा के साथ-साथ काशी, संगम और अयोध्या के सरयू में विसर्जित करने की योजना बनाई गई है।

यह भी पढ़ें : उज्ज्वला योजना के तहत सीएम योगी ने बांटे मुफ्त LPG गैस कनेक्शन

राममय माहौल बनाने की तैयारी

कल्याण कलश यात्रा के जरिए जहां एक ओर संघ और भाजपा फिर से प्रदेश में राममय माहौल तैयार करने की कोशिश करेंगे। वहीं दूसरी ओर पिछले 10 महीने से चल रहे किसान आंदोलन की धार को भी कुंद करने की पुरजोर कोशिश होगी। कल्याण कलश यात्रा के जरिए किसानों के बीच भी पैठ करने की भाजपा की कोशिश होगी। जिससे नाराज और असंतुष्ट किसानों को मनाया जा सके।

एक सितंबर को होगा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे कल्याण सिंह का लंबी बीमारी के बाद गत 21 अगस्त को लखनऊ में निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को नरौरा में मुखाग्नि दी गई। अब 27 अगस्त को नरौरा में कल्याण सिंह के अस्थि फूल चुने जाएंगे और एक सितंबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तमाम बड़े नेता शामिल होंगे और पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद कल्याण कलश यात्रा निकाली जाएगी।

कार्यक्रम को सफल बनाएगी भाजपा

कल्याण कलश यात्रा के बारे में भाजपा पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल से बात की गई तो उनका कहना था कि अभी इस बारे में किसी तरह का पार्टी का कार्यक्रम नहीं आया है। जैसे ही कोई कार्यक्रम आता है तो पश्चिमी क्षेत्र की भाजपा टीम इस यात्रा को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसीएस होम अवनीश अवस्थी, एसपी जालौन और दारोगा को किया तलब