
भाजपा के फायरब्रांड विधायक संगीत सोम पर लगा यह गंभीर आराेप, इस बार पार्टी का नेता आया सामने
मेरठ। भाजपा के फायरब्रांड सरधना विधायक व वेस्ट यूपी के कद्दावर नेता संगीत सोम एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। संगीत सोम पर इस बार एक भाजपा नेता ने ही ठगी का आरोप लगा दिया है। इतना ही नहीं, सरकारी निर्माण का ठेका दिलाने के एवज में 43 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ठेकेदार ने साफ कहा कि रिश्वत की रकम देने के बावजूद न तो ठेका मिला और न ही रकम वापस मिली।
एसएसपी से लिखित शिकायत की
मेरठ के घाट गांव के प्रधान संजय रात्रि में एसएसपी आवास पहुंचे। जहां उन्होंने एक लिखित शिकायत दी। जिसमें भाजपा के सरधना विधायक संगीत सोम पर गंभीर आरोप लगाए। संजय प्रधान ने प्रेस से बातचीत में बताया कि वह पीडब्ल्यूडी और अन्य विभाग में ठेकेदारी का काम भी करते हैं। मेरठ के दादरी में सरकारी कालेज बनाने का ठेका दिलाने के एवज में स्थानीय विधायक संगीत सोम ने 43 लाख रुपए की मांग की। यह रकम तीन किश्तों में दी गई। जिसमें एक बार उनके पीए को एक बार उनके भाई को और तीसरी बार एक होटल के मालिक को दिलाई गई। इस मामले में विधायक ने खुद फोन करके रकम देने के लिए कहा, लेकिन जब ठेका नहीं मिला तो फिर ठेकेदार ने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर विधायक के गुर्गों ने टरकाना शुरू कर दिया, इसके बाद बाद अब ठेकेदार खुद विधायक के खिलाफ शिकायत लेकर एसएसपी आवास पहुंचा है।
एसएसपी ने दिए जांच के निर्देश
एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं। इस मामले की जांच एसपी देहात राजेश कुमार करेंगे। इसके बाद अगर इस शिकायत में तथ्य पाए गए तो मुकदमा दर्ज करके कार्रवार्इ करने के लिए भी एसएसपी ने कहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी संगीत सोम रुपयों के लेन-देन के विवाद में कई बार फंस चुके हैं। इसके अलावा विवादित बयानों से संगीत सोम का पुराना नाता है। कई बार वह पार्टी के खिलाफ और कई बार पार्टी उनके खिलाफ खड़ी नजर आई है, लेकिन जोड़-तोड़ की राजनीति में माहिर संगीत सोम अपना सिक्का जमाए हुए हैं।
Published on:
10 Jun 2018 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
