7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस र्इद पर पारंपरिक कपड़े नहीं, इनको लेकर बढ़ गया क्रेज

अलविदा जुमा के बाद बढ़ गर्इ बाजाराें में रौनक, कपड़ों को लेकर ज्यादा क्रेज  

2 min read
Google source verification
meerut

इस र्इद पर पारंपरिक कपड़े नहीं, ये पसंद कर रहे हैं युवा

मेरठ। अलविदा जुमा के बाद लोग ईद की तैयारियों में जुट गए हैं। बाजारों में चहल-पहल बढ़ गर्इ है। इन दिनों इतनी गर्मी में भी लोगों के ईद का उत्साह मौसम पर भारी पड़ रहा है। इस ईद पर मानसून की डलनेस को खत्म करने के लिए ब्राइट रंगों के कपड़ों की डिमांड अधिक है। इन रंगों में ऑरेंज, पीला, लाल, गुलाबी, रानी, हरा, फिरोजी प्रमुख हैं। इन रंगों के साथ ही प्रिंट्स और एम्बेलिशमेंट्स जिसमें कढ़ाई और जरी जरदोजी का काम हो खासी डिमांड है। इसके अलावा इस ईद पर जो सबसे विशेष है वह है युवाओं के बीच दुबई (गल्फ) का फैशन की डिमांड। जिसमें दुबई ग्लिटर (चमक) की अधिक मांग हैं। खासकर युवतियों के बीच।

यह भी पढ़ेंः आपके जीवन में ये मछलियां हैं बहुत जरूरी, इन्हें घर में रखने के रहस्य जानेंगे, तो रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ेंः कैराना के परिणाम के बाद भाजपा के इस गढ़ में भी मंडराने लगा है यह खतरा

ईद पर नए कपड़ों की बहार

ईद कोई भी हो उस पर नए कपड़ों की बहार त्योहार मनाने की खुशी में चार-चांद लगा देती है। कपड़ों पर ही सबसे अधिक ध्यान दिया जाता है। करीब पांच साल पहले ईद के मौकों पर पारंपरिक कपड़ों की मांग होती थी। युवतियों के बीच गरारा, शरारा, भोपाली तुर्की जोड़े की अधिक डिमांड होती थी, लेकिन छोटे पर्दे ने फैशन का चलन ही बदल दिया। अब गरारा और शरारा बीते कल की बात हो चली। समय के साथ सब बदल गया है। अब इन दिनों ईद के मौके पर ही युवतियों के बीच फैशन लाइंस की अधिक डिमांड है। इस बार मौसम बारिश और गर्मी यानी मिलाजुला सा है। मानसून त्योहार का फैशन डिसाइड करेंगे।

यह भी पढ़ेंः भाजपा सरकार के राज में नहीं सुरक्षित पार्टी के नेता ही, इस नेत्री ने लगार्इ एसएसपी से गुहार

यह भी पढ़ेंः रेटिंग के खेल में पुलिस ने की एेसी कार्रवार्इ, यहां के काेचिंग सेंटरों में मच गया हड़कंप

लांग कुर्ते, लांग साइड स्लिट्स के साथ

इस ईद पर लांग कुर्ते, लांंग साइड स्लिट्स के साथ पेंट्स और अम्बरेला एंकेल, लेंथ अम्बरेला पायजामे के साथ देखे जाएंगे। वैसे लांग कुर्ते, पलाजो और ट्राउजर्स के साथ भी टीमअप किए जा सकते हैं। महिलाओं में शार्ट और लांग दोनों तरह के शेरवानी कुर्ते भी पेंट्स और प्लाजो के मिल जाए तो ईद के त्योहार मनाने में चार चांद लग जाएंगे। मेक्सी ड्रेसेस भी डिमांड में रहने वाले हैं। यह ड्रेस अनारकली का ही एक रूप है। मेक्सी ड्रेस, फुल लेंथ अनारकली या अनारकली गाउन भी ईद पर आपको ट्रेंडी और फैशनेबल बनाएंगे।