
भाजपा सरकार के राज में नहीं सुरक्षित पार्टी के नेता ही, इस नेत्री ने लगार्इ एसएसपी से गुहार
मेरठ। यहां लोग प्रतिदिन एसएसपी कार्यालय में अपना दुखड़ा ही रोने आते हैं और थाना पुलिस पर आरोप लगाते हैं कि उनकी थाने में नहीं सुनी जाती, लेकिन जब भाजपा नेता ही अपनी सरकार में सुरक्षित न हो तो औरों की क्या कहें। आरोप है कि भाजपा नेत्री के घर में एक जिला पंचायत सदस्य पिस्टल लेकर घुसा और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने़त्री का आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य के ऊपर केस दर्ज है, फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही। एसएसपी ने थाना पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
भाजपा नेत्री ने एसएसपी से यह की शिकायत
गंगानगर निवासी महिला भाजपा नेत्री सीमा अग्रवाल भाजपा नेताओं के साथ एसएसपी राजेश कुमार पांडे से मिली। भाजपा नेत्री ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्य सुबोध गुर्जर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ महिला भाजपा नेत्री ने पहले से मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है। मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी पुलिस जिला पंचायत सदस्य को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है। सीमा अग्रवाल का आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य दर्ज मुकदमें में फैसला करने का दबाव बना रहा है। जबकि उन्होंने फैसला करने से मना कर दिया है। उन्होंने एसएसपी को बताया कि सुबोध गुर्जर कुछ दिन पूर्व उनके घर पर पिस्टल लेकर घुस आया। उस समय घर पर उनके पति और बेटे भी थे।
समझौते का दबाव बना रहा सदस्य
सुबोध गुर्जर ने दर्ज मुकदमा वापस लेने की बात कही तो उन्होंने मना कर दिया। इस पर उसने पिस्टल निकाल ली और पति और बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला नेत्री ने जिला पंचायत सदस्य की बहन पर भी आरोप लगाया कि वह भी मुकदमा वापस न लेने पर भुगतने की धमकी दे चुकी है। एसएसपी से मिलने आयी महिला नेत्री ने एसएसपी से मांग की कि सुबोध गुर्जर के लाइसेंस की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि उसका पिस्टल अवैध है। एसएसपी ने थाना पुलिस को त्वरित जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।
Published on:
09 Jun 2018 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
