
Meerut News: रात में शराब पीकर पत्नी से की मारपीट, सुबह बेड पर भाजयुमो नेता की लाश; देखें वीडियो
Meerut News: मेरठ में भाजयुमो के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निशांत गर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। निशांत गर्ग का गोली लगा शव उनके बेडरूम में बेड पर पड़ा मिला है। पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर है और घटनास्थल से सबूत एकत्र कर रही है। भाजयुमो नेता निशांत गर्ग थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के गोविंदपुरी में अपने परिवार के साथ रहते थे।
पुलिस ने मृतक भाजयुमो नेता की पत्नी से पूछताछ की है। भाजयुमो नेता निशांत गर्ग की पत्नी ने बताया कि निशांत रात काफी नशे में घर लौटे थे। इसके बाद निशांत का उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था। भाजयुमो नेता निशांत ने अपनी पत्नी से मारपीट की थी।
पत्नी रात में 3 बजे गुस्से में अपने मायके चली गई थी। आज सुबह 6:30 बजे निशांत की पत्नी घर पहुंची तो पति का शव बेड पर पड़ा हुआ था। पत्नी ने अपने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर परिजन पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मामला सत्ता दल के नेता से जुड़ा होने के कारण पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
Published on:
10 Jun 2023 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
