
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखा गया पत्र।
भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत को परिवार सहित बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री से सुरक्षा मांगी गई है।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री यूपी और डीजीपी को पत्र लिखकर परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पत्र में लिखा है कि भाकियू किसानों के हक की लड़ाई लड़ता है। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और उनको बाहर आना जाना होता है।
ऐसे में दूसरे राज्यों में उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए।
उन्होंने यह भी लिखा है कि भाकियू अध्यक्ष को परिवार सहित बम से उड़ाने की धमकी मिलने की जांच गृहमंत्रालय गंभीरता के साथ करवाएं।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार उनको और परिवार के सदस्यों को धमकी मिल चुकी है।
ये है मामला
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत को मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया है। गौरव ने जानकारी दी और बताया कि कई बार कॉल की गई है।
इससे पहले परिवार ने इसे किसी की शरारत माना था। लेकिन बार-बार कॉल आने के बाद थाना भौराकलां में तहरीर दी गई है।
धमकी देने वाले ने भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और गौरव टिकैत को निशाना बनाया।
इससे पहले किसान आंदोलन के दौरान भी भाकियू अध्यक्ष के परिवार को कई बार धमकियां दी गई थी। भाकियू नेता ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था।
Published on:
09 Mar 2023 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
