
ब्लैक लिस्टेड छात्रों ने किया रजिस्ट्रार पर हमला, विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुलार्इ आपात बैठक
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के रजिस्ट्रार पर गुरुवार की रात कुछ छात्रों ने मुख्य गेट पर हमला कर दिया। आरोप है कि कैंपस से ब्लैक लिस्टेड आैर रेस्टीकेट किए गए छात्रों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से कैंपस में अफरातफरी मच गर्इ। बताते हैं कि हमले में रजिस्ट्रार को सिर, हाथ व कंधे में चोटें आयी है। इसकी सूचना पुलिस को दी गर्इ। उनका रात में ही मेडिकल कराया गया है। साथ ही देर रात विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले पर आपात बैठक बुलार्इ।
विश्वविद्यालय के कार्यवाहक रजिस्ट्रार वीरेंद्र प्रसाद कौशल का कहना है कि गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह विश्वविद्यालय का कार्य निपटाकर किसी काम से वह मुख्य गेट से बाहर जा रहे थे। वहां पहले से ही अमित मलिक नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ खड़ा हुआ था। उनका कहना है कि इन लोगों ने उनसे जानने का प्रयास किया कि मैं कहां जा रहा हूं। रजिस्ट्रार के साथ विश्वविद्यालय में प्रवेश आैर परीक्षा का काम देखने वाले नितिन द्विवेदी भी थे। रजिस्ट्रार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि ये लोग दोनों को जान से मारना चाहते थे। रजिस्ट्रार का कहना है कि अमित मलिक पहले भी इस तरह की घटनाएं कर चुका है। इसमें नितिन ने पहले भी एफआर्इआर दर्ज करार्इ है।
कैंपस में पहली बार किसी रजिस्ट्रार पर इस तरह से हमला हुआ है। हमले का कारण पता नहीं चल पाया है। कार्यवाहक रजिस्ट्रार कौशल का कहना है कि जिस तरह का माहौल है, उसमें आगे काम करना मुश्किल होगा, इसलिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इसी बीच, कर्मचारियों ने भी धमकी दी है कि यदि दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुर्इ तो कामकाज ठप कर दिया जाएगा।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
26 Apr 2019 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
