29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ मेडिकल कॉलेज के बाहर 5 साल से भजन कर रहा ये अंधा बाबा, जानिये क्‍यों-

मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के लिए भजन गाकर सलामती के लिए दुआ मांगता है बाबा रामआस

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Dec 18, 2017

Meerut

मेरठ. बीमारी किसे अच्छी लगती है। जिसको लग जाती है उसका सब कुछ छीन लेती है, लेकिन आजकल के भौतिकवादी और मिलावटी खानपान के दौर में कोई घर इससे अछूता नहीं है। किसी को कम तो किसी को ज्यादा है। बता दें कि मेरठ चिकित्सा का हब के नाम से जाना जाता है। आसपास के जिलों के हजारों मरीज प्रतिदिन यहां पर इलाज कराने आते हैं। मेरठ मेडिकल काॅलेज और मेरठ जिला अस्पताल की ओपीडी मरीजों से प्रतिदिन फुल रहती है। मेरठ का मेडिकल काॅलेज आसपास जिलों में रहने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। भले ही सरकारी सेवाएं कम हो, लेकिन जरूरत के समय वे काफी होती हैं। मरीजों को दवा के साथ ही जब दुआ भी मिल जाए तो उसकी सेहत अपने आप सुधरने लगती है। यह दुआ मरीज के अपने तो करते ही हैं। साथ ही मेडिकल काॅलेज के कैंपस में बैठे कुछ नेत्रहीन भी मरीजों के ठीक होने की दुआ ईश्वर का भजन गाकर करते हैं।

बता दें कि मेरठ निवासी रामआस नेत्रहीन हैं उनका कहना है कि नेत्रहीन होने के बाद जब कोई काम नहीं मिला तो सोचा चलो कुछ समाज का ही भला किया जाए। कुछ ऐसा किया जाए कि लोगों के काम आए। वे कहते हैं यही सोचकर करीब पांच साल पहले वे मेरठ मेडिकल काॅलेज के कैंपस में हारमोनियम लेकर अकेले बैठ गए। उस शाम उनके पास एक महिला आई और बोली बाबा मेरे पति बीमार हैं आप ईश्वर से प्रार्थना करें कि वे ठीक हो जाएं। रामआस ने दो दिन तक ईश वंदना में महिला के पति ठीक होने की प्रार्थना की और दो दिन बाद वह महिला अपने पति के साथ आई और बोली बाबा हम घर जा रहे हैं मेरे पति ठीक हो गए हैं। बस फिर क्या था तब से रामआस ने यही बीड़ा उठा लिया कि मेडिकल में भर्ती मरीजों के ठीक होने के लिए भजन गाएंगे और ईश्वर से उनके स्वास्थ्य कामना की प्रार्थना करेंगे। वे अकेले ही थे, लेकिन अब उनके साथ तीन लोग और भी हो गए हैं वे भी नेत्रहीन हैं।

मेडिकल परिसर में नर्सों और कर्मचारियों के बीच हैं चर्चित

मनोकामना वाले अंधे बाबा के नाम से वे मेडिकल परिसर में काफी चर्चित हैं। बीमार लोगों के परिजनों को भर्ती के बाद मेडिकल के कर्मचारी और नर्से खुद उनको अंधे बाबा के पास अपने मरीज की स्वास्थ्य कामना के लिए भेज देते हैं। अंधे बाबा रामआस मरीज का नाम पूछते हैं और उसके ठीक होने की कामना भगवान से करते हैं।

Story Loader