20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Kashmir Files : ‘ द कश्मीर फाइल्स ‘ ही नहीं काश्मीर पर बनीं ये फिल्में भी झकझोर देती हैं अंतर्मन

The Kashmir Files काश्मीर पर और आतंकवाद पर समय—समय पर फिल्में बनतीं रही हैं। फिल्म निर्माताओं को देश के कुछ मुददे और समस्याएं अपनी ओर आकर्षित करती रहते हैं। ऐसे ही काश्मीर और वहां का आतंकवाद भी है। इन दोनों मसलों पर फिल्में बनती रहीं हैं। काश्मीर के ऊपर बनी ये फिल्में रूपहले पर्दे पर खूब चली और दर्शकों को पसंद आने के साथ ही नाम भी कमाया। काश्मीर के ऊपर जो फिल्में बनी उनके बारे में यहां पर बताते हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 16, 2022

The Kashmir Files : ' द कश्मीर फाइल्स ' ही नहीं काश्मीर पर बनीं ये फिल्में भी झकझोर देती हैं अंतर्मन

The Kashmir Files : ' द कश्मीर फाइल्स ' ही नहीं काश्मीर पर बनीं ये फिल्में भी झकझोर देती हैं अंतर्मन

The Kashmir Files निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है। फिल्म को देखने के लिए पूरे देश के सिनेमाघर में भारी भीड़ है। फिल्म में अनुपम खेर के अभिनय को जीवन भर याद रखने के रूप में देखा जा रहा है। मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और मृणाल कुलकर्णी ने भी फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई है।

1992 में रोजा
फिल्म 'रोजा' में मधु और उसके पति के रूप में अरविंद स्वामी ने अभिनय किया है। इस फिल्म में मधु के पति का कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा अपहरण कर लिया जाता है। 1992 में बनी इस रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म को राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। इस फिल्म के भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था।

2008 में शौर्य
फिल्म जम्मू और कश्मीर में विद्रोह की अवधि के दौरान 1992 में बनी अमेरिकी फिल्म 'ए फ्यू गुड मेन' पर बेस है। भारतीय सेना के एक अधिकारी का कोर्ट-मार्शल घाटी में मानवाधिकारों के उल्लंघन का खुलासा करता है। 2008 की इस फिल्म में केके मेनन, मिनिषा लांबा और राहुल बोस का अभिनय गजब का है।

यह भी पढ़े : The Kashmir Files : ' द कश्मीर फाइल्स ' का लिंक खोलने से पहले जान ले ये चौकाने वाली जानकारी, पुलिस ने की चेतावनी जारी

2014 में हैदर
शेक्‍सपियर के नाटक 'हेमलेट' पर आधारित है. 1995 में कश्मीर विद्रोह की पृष्ठभूमि के आधार फिल्‍माया गया है। पांच राष्ट्रीय पुरस्कारों जीत चुकी हैदर फिल्म 2014 में सिनेमा का हिस्सा बनी। इस फिल्म को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक माना जाता है।

2020 में शिकारा
शिकारा फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में आदिल खान और सादिया खतीब हैं। यह फिल्म घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दिखाती है। फिल्म राहुल पंडिता द्वारा लिखित पुस्तक 'अवर मून हैज ब्लड क्लॉट्स' से प्रेरित थी। राहुल पंडिता ने 2020 में आई इस की फिल्म का सह-लेखन भी किया था।