मेरठ

बालीवुड निर्माता अक्षय ने कार्यशाला में छात्र—छात्राओं को बताई फिल्म निर्माण की बारीकियां

बाईपास स्थित एक शिक्षण संस्थान के फिल्म एवं अभिनय विभाग में आयोजित कार्यशाला में छात्र—छात्राओं को फिल्म निर्माण और सीरियल के अलावा वेब श्रृंखला बनाने की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान मुंबई से आए बालीवुड निर्माता अक्षय अग्रवाल ने भी कार्यशाला में छात्र—छात्राओं को टिप्स दिए। उन्होंने यह भी बताया कि वो इस समय एक महिला केंद्रित श्रृंखला पर काम कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Oct 12, 2022
बालीवुड निर्माता अक्षय ने कार्यशाला में बताई फिल्म निर्माण की बारीकियां

जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मनोरंजन की जिम्मेदारियां संभाली हैं,लोगों को और भी खुशी हुई है। उल्लेख नहीं है, वेब श्रृंखला उनका नया प्यार है। और क्यों नहीं? वे टीवी शो की तरह लंबे नहीं हैं और फिल्मों की तरह तेज भी नहीं हैं। यह कहना है फिल्म निर्माता अक्षय अग्रवाल का। जो कुछ दिलचस्प के साथ नेटिज़न्स को खुश करने के लिए कुछ ना कुछ अलग करते रहते हैं। निर्माता अक्षय अग्रवाल ने बताया कि वो एक वेब श्रृंखला पर काम कर रहे हैं। जिसमें एक प्रसिद्ध अभिनेत्री मुख्य भूमिका में होगी।

श्रृंखला एक महिला-केंद्रित अपराध थ्रिलर पर आधारित होगी। जिसमें मुख्य चरित्र एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएगा। जो एक अपराध दृश्य में शामिल हो जाता है। अक्षय अग्रवाल ने बताया कि वो हमेशा प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करने के लिए उत्साहित रहते हैं। हमेशा कुछ नया करने से ही सफलता पाई जा सकती है। यह उनकी सबसे अच्छी और सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक होगी। अक्षय अग्रवाल प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म के अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत करते रहते हैं।


उन्होंने कार्यशाला में कहा कि यह एक नई अवधारणा है और एक कलाप्रवीण लेखक की सरलता से आती है। जो विशेष रूप से थ्रिलर कहानियों के लिए प्रशंसित होती है। अक्षय अग्रवाल इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में अपनी इस श्रृंखला के बारे में घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म सुस्वगतम खुशमदीद से अपनी शुरुआत की थी। जिसमें पुलकित सम्राट और इजाबेल कैफ जैसे कलाकार थे। उन्होंने कहा कि एक सफल निर्माता बनने के लिए भीतर क्रिएटिविटी का होना जरूरी है। इसके बाद ही आप सफल हो सकते हैं।

Published on:
12 Oct 2022 03:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर