31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Russia-Ukraine Conflict : यूक्रेन से वापसी के लिए दो गुना दरों पर बुक कराने पड़े हवाई टिकट,भारतीय छात्रों की मेडिकल पढ़ाई अधर में

Russia-Ukraine Conflict इस समय यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जैसे हालातों को देखते हुए यूक्रेन ने सभी भारतीय छात्रों को देश छोड़ने के लिए कहा है। जिससे वहां पर भारतीय छात्रों में अफरा तफरी मची हुई है। यूक्रेन से भारत आने के लिए समान्य हवाई टिकट जो कि 23—25 हजार रुपये की है वो अब 60 हजार से लेकर 1 लाख तक हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Feb 23, 2022

Russia-Ukraine Conflict : यूक्रेन से वापसी के लिए दो गुना दरों पर बुक कराने पड़े हवाई टिकट,भारतीय छात्रों की मेडिकल पढ़ाई अधर में

Russia-Ukraine Conflict : यूक्रेन से वापसी के लिए दो गुना दरों पर बुक कराने पड़े हवाई टिकट,भारतीय छात्रों की मेडिकल पढ़ाई अधर में

Russia-Ukraine Conflict रूस के कारण यूक्रेन में बढ़े तनाव का असर भारतीय छात्रों की पढ़ाई के साथ ही उनको आर्थिक रूप से भी भुगतना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि यूक्रेन से भारत आने के लिए सामान्य दिनों में जो टिकट 23—25 हजार रुपये होती है। वहीं टिकट आज 60 हजार से लेकर 1 लाख तक में मिल रही है। यूक्रेन में पैदा हुए हालातों के चलते वहां पर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हजारों छात्र अब वापस भारत लौटने लगे हैं। इन भारतीय छात्रों को आगामी 27 फरवरी को टिकट मिली है। वहीं एयर इंडिया ने भी अपनी स्पेशल फ्लाइट शुरू की है। जिससे कि यूक्रेन में फंसे भारतीय और छात्रों को वापस लाया जा सके। अपने बच्चों को डाक्टर बनाने का सपना लेकर यूक्रेन भेजने वाले अभिभावकों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन हालात ऐसे होंगे। जिसके चलते उन्हें अपने बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई बीच में छोड़कर वापस बुलाना होगा।


चरथावल के नंगला राई निवासी एमबीबीएस का छात्र अमन यूक्रेन के डैनिलो हैलिट्स्कील्विव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है। अमन ने बताया कि यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढऩे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों के सुझाव पर वापसी का टिकट बुक करा रहे हैं। लेकिन टिकट पर महंगाई की मार है। हालात ये हैं कि अगर आपके पास टिकट की बोली लगाने के लिए जेब मोटी है तो आज ही टिकट मिल जाएगी। वरना तो सस्ती के लिए इंतजार करना होगा। सस्ती टिकट भी 60 हजार से कम नहीं है।

यह भी पढ़े : Petrol Diesel Price : बेलगाम होगी पेट्रोल डीजल की कीमतेंं,24 घंटे में क्रूड आयल के दाम में बेतहाशा वृद्धि

आमतौर पर समान्य दिनों में यूक्रेन से भारत की टिकट का दाम 23—25 हजार रुपये ही है। टिकट बुकिंग का काम यूक्रेन एयरलाइंस कर रही है। इमरजेंसी में भारतीय छात्रों को दो से तीन गुना अधिक दरों पर टिकट बुक करवानी पड़ रही हैं। बता दे कि यूक्रेन की अधिकांश यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्र एमबीबीएस कर रहे हैं। अमन का कहना है कि बार्डर पर पूरी तरह से तनाव की स्थित है,लेकिन शहर में सब सामान्य है। लोग रोजमर्रा के काम में जुटे हैं। उन्हें इस तनाव से कोई मतलब नहीं है।

Story Loader