
Meerut Saurabh Hatyakand: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं । इस बार सौरभ राजपूत के बड़े भाई बबलू राजपूत ने नया खुलासा किया है। बबलू राजपूत ने बताया कि सौरभ लंदन से एक करोड़ रुपया ले कर आया था। उस रुपए का एक बड़ा हिस्सा मुस्कान ने खुद अपने पास रख लिया था। बाकी पैसा वो अपने रिश्तेदारों और नजदीकी मित्रों में बांट रहा था। हालांकि बबलू ने बताया कि उसकी उसके भाई से ज्यादा बातचीत नहीं होती थी।
आपको बता दें कि मेरठ के सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने कर दी थी,और उसके शव को पांच टुकड़ों में कटकर प्लास्टिक के ड्रम में रखकर सीमेंट और कंक्रीट से भर दिया था। हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने निकल गई थी। वापस आने के बाद उसने सौरभ के मर्डर के बारे में अपने मां बाप को बताया था। जिसके बाद पिता उसे लेकर खुद पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।
Updated on:
22 Mar 2025 02:43 pm
Published on:
22 Mar 2025 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
